छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदियां दिल्ली रवाना, गणतंत्र दिवस परेड समारोह में बनीं अतिथि - केन्द्रीय आवासन

Chhattisgarh Swachhta Didis नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां अंतिम चरणों में है.इस बार परेड को देखने के लिए छत्तीसगढ़ की स्वच्छता दीदियों को भी केंद्र के बुलावे पर छत्तीसगढ़ से भेजा गया है. स्वच्छता दीदीयों के साथ एक-एक परिजन भी दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. Republic Day Parade Ceremony

Chhattisgarh Swachhta Didis
छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदीयों को दिल्ली से बुलावा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 24, 2024, 3:51 PM IST

रायपुर :केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ की 16 स्वच्छता दीदीयों और उनके परिजन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है. इन स्वच्छता दीदियों को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में बुलाया है. ये स्वच्छता दीदियां 25 जनवरी को केन्द्रीय शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात करेंगी.

अरुण साव ने झंडी दिखाकर किया रवाना :स्वच्छता दीदियों और उनके परिजनों को प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली रवाना किया. स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन की नई दिल्ली रवानगी के समय बुधवार को माना विमानतल पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालक कुंदन कुमार, सूडा (SUDA) के सीईओ सौमिल रंजन चौबे और हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख डॉ. विवेक गुप्ता भी मौजूद थे.

डिप्टी सीएम ने दी शुभकामनाएं :उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नई दिल्ली जा रहीं स्वच्छता दीदियों और उनके परिजन से विमानतल पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दी.अरुण साव ने कहा कि ये आमंत्रण प्रदेश के शहरों को स्वच्छ बनाने में जुटी महिला शक्ति के काम का सम्मान है. भारत सरकार के इस विशेष आमंत्रण से हमारी स्वच्छता दीदियों के साथ ही पूरा छत्तीसगढ़ गौरवान्वित हुआ है.

स्वच्छता दीदियों के साथ परिजन भी गए दिल्ली :आपको बता दें कि केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि के रूप में गंडई नगर पंचायत की दो, कुम्हारी नगर पालिका की दो, खैरागढ़ नगर पालिका की एक, बिलासपुर नगर निगम की तीन और राजनांदगांव, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा नगर निगम की दो-दो स्वच्छता दीदियों को आमंत्रित किया है.इन महिलाओं के साथ इनके एक-एक परिजन को भी बुलाया गया है.

किन स्वच्छता दीदियों को बुलाया गया दिल्ली ? :केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर स्वच्छता दीदी के रूप में काम कर रही बिलासपुर नगर निगम की किरण सिंह,पुष्पा कटरे और लक्ष्मी अय्यर, दुर्ग नगर निगम की किरण साहू और लक्ष्मी जांगड़े, अंबिकापुर नगर निगम की शशि सिन्हा और कुसुम मिंज, कोरबा नगर निगम की गीता तोमर और विजय लक्ष्मी तिवारी, राजनांदगांव नगर निगम की अनिता फ्रांसिस और वीणा टंडन नई दिल्ली गई हैं. वहीं गंडई नगर पंचायत से गायत्री देवांगन और राखी खान, कुम्हारी नगर पालिका से शोभा चक्रधारी और बिमला साहू, खैरागढ़ नगर पालिका से जयश्री ताम्रकर भी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए बुलाई गई हैं.

आईपीएस अंकिता शर्मा ड्रग केस में रायपुर स्पेशल कोर्ट में पेश, वकील के सवाल पर देती रही गोलमोल जवाब
छत्तीसगढ़ में अब नहीं होगा धर्मांतरण, साल बदला प्रदेश का हाल बदला : बागेश्वर धाम महाराज
कवर्धा में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, कांग्रेस शासन में नहीं हुई थी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details