छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में पीवीटीजी थीम वाले मतदान केंद्र ने जीता दिल, नाच गाकर लोगों ने लोकतंत्र के पर्व में लिया हिस्सा - Chhattisgarh PVTG THEME BOOTh - CHHATTISGARH PVTG THEME BOOTH

छत्तीसगढ़ में इस बार पीवीटीजी थीम पर मतदान केंद्रों को सजाया गया जिसमें वोटिंग हुई. यहां वोटरों में भी गजब का उत्साह नजर आया. जो वोटर वोट करने नहीं पहुंचते थे, वो भी इस बार बढ़-चढ़कर मतदान किए.

Surguja Loksabha election 2024
सरगुजा में पीवीटीजी थीम पर सजा मतदान केंद्र (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 7, 2024, 10:32 PM IST

छत्तीसगढ़ में पीवीटीजी थीम पर सजा मतदान केंद्र (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

सरगुजा: निर्वाचन आयोग ने छत्तीसगढ़ में इस बार वाकई में लोकतंत्र का महापर्व बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. ऐसे नवाचार मतदान केन्द्रों में किए गए कि मानों किसी पर्व का उत्सव मनाया जा रहा हो. कुछ आदर्श मतदान केन्द्रों को PVTG (विशेष संरक्षित जनजाति, पंडो और पहाड़ी कोरवाओ) के जन जीवन पर आधारित बनाया गया. ये मतदान केंद्र आकर्षण का केंद्र रहे. सरगुजा के पीवीटीजी पोलिंग बूथों पर आदिवासी संस्कृति की महक मतदान में भी शामिल रही.

मांदर की थाप पर थिरकते नजर आए मतदाता: आम तौर पर सरगुजा के PVTG आम जन जीवन में जिन चीजों से जुड़े होते हैं. उनसे ही मतदान केन्द्रों को सजाया गया. मतदान केंद्र के बाहर गुफा बना दी गई. लोग गुफा में प्रवेश कर मतदान करने जा रहे थे. पुरुष शैला नृत्य और महिलाएं सुगा नृत्य कर रही थी. मांदर की थाप पर मतदाता थिरकते हुए मतदान कर रहे थे. इतना ही नही सरगुजा की शादियों में बजने वाला ट्रेडिशनल घसिया बाजा भी मतदान केंद्र पर बजता नजर आया.

समूह बनाकर मतदान करने पहुंचे मतदाता:निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया जाता है, क्योंकि मूलतः आदिवासी बाहुल्य लोकसभा के मतदाताओं को उनकी अपनी संस्कृति से जोड़कर एक उत्सव का माहौल निर्मित कर दिया गया. जिसका फायदा उन इलाकों में हुआ, जहां कभी मतदान का प्रतिशत कम हुआ करता था. इस बार पंडो और पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोग भी समूह बनाकर मतदान करने पहुंचे.

नींबू पानी और ओआरएस घोल की भी थी व्यवस्था: इसके अलावा दिव्यांग रथ निशक्त मतदाताओं का सहारा बना और लोगों को रथ में बैठाकर मतदान केंद्र ले जाया गया. मतदान केंद्रों में एनएसएस और स्काउट एंड गाइड के छात्र भी कमाल की सेवा भावना का परिचय दे रहे थे. हर मतदान केंद्र में ये छात्र लोगों को नींबू पानी और ओआरएस का घोल पिला रहे थे.

बलरामपुर में लोकतंत्र के महापर्व पर वोटरों को नमन, दस किलोमीटर पैदल चलकर की वोटिंग, देसी परिधान में गीत गाते पहुंचे मतदाता - Balrampur Voters Voted
सूरजपुर में बारिश ने किया मतदान का मजा किरकिरा, टार्च की रोशनी में डाले गए वोट - Voting In Torch Light
कोरबा में नाव पर सवार कोरवा, लोकतंत्र के प्रति रहते हैं जिम्मेदार, लेकिन अब तक विकास नहीं पहुंचा इनके द्वार - Korba Phadhi Korwa Voting By Boat

ABOUT THE AUTHOR

...view details