छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पैसे कमाने की लगाई धाकड़ जुगाड़, किराए पर चलवा रहे ट्रैक्टर - Naxal Associates Arrests - NAXAL ASSOCIATES ARRESTS

Mohla Manpur Police Naxalites in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के नक्सली ट्रैक्टर के जरिए अब कमाई करने लगे हैं. ये बात हैरान करने वाली है लेकिन सच है. मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस ने चार नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. नक्सल सहयोगियों के पास एक ट्रैक्टर भी मिला है, जो नक्सलियों के लेवी के पैसों से खरीदा गया. इस ट्रैक्टर को अलग अलग कामों के लिए किराए पर दिया जाता था. जिससे मिलने वाली कमाई वापस नक्सलियों तक पहुंचाई जाती थी. Naxalites Running Tractor On Rent

Mohla Manpur Police ARRESTS NAXAL ASSOCIATES
मोहला मानपुर पुलिस ने नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 7:39 PM IST

राजनांदगांव:मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 4 नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. जो नक्सलियों की मदद करते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है, जो नक्सलियों का बताया जा रहा है. जिसका उपयोग कर उससे मिलने वाला किराया नक्सलियों तक पहुंचाया जाता था.

मोहला मानपुर पुलिस ने नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat)

ट्रैक्टर से नक्सल सहयोगियों तक पहुंची पुलिस:मदनवाड़ा थाना अंतर्गत कारेकट्टा गांव में पुलिस ने कार्रवाई कर नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अरविंद तुलावी कारेकट्टा थाना मदनवाड़ा, महेश मेश्राम वार्ड न. 13 कोषाराव पारा थाना मानपुर, रामकिशन यादव वार्ड 45 बसंतपुर थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव,सुशील साहू तुलसीपुर जिला राजनांदगांव का रहने वाला है. पुलिस को कई दिनों से इनके पास ट्रैक्टर होने की जानकारी मिली थी. ट्रैक्टर के दस्तावेजों के बारे में जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की आरोपी कोई जवाब नहीं दे पाए. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पुलिस को जो जानकारी मिली वो चौंकाने वाली थी.

नक्सलियों ने लेवी के पैसों से खरीदा ट्रैक्टर:राजनांदगाव रेंज आईजी दीपक कुमार झा ने बताया " अरविंद तुलावी से जब ट्रैक्टर को लेकर दस्तावेज मांगे गए तो कोई जानकारी नहीं दी गई. इसके बाद ट्रैक्टर जब्त किया गया. जांच में ये पता चला कि नक्सली क्षेत्र में रोड और पुल पुलिया बनाने वाले रामकिशन यादव ने राजनांदगांव में गाड़ी शो रूम में 7 लाख 50 हजार रुपये कैश जमा किया गया और ट्रैक्टर लिया. ट्रैक्टर नक्सलियों के पैसों से खरीदा गया था. ट्रैक्टर से मिलने वाली अर्निंग नक्सलियों को भेजी जाती थी. रामकिशन यादव ने किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर ट्रैक्टर लिया. जिसे बैंक में खाता खोलने के नाम पर आधारकार्ड और फोटो लिया गया. चार लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से ट्रैक्टर, बैंक के दस्तावेज, चिप और मेमोरी कार्ड और नक्सल संबंधी चीजें मिली है. आरोपियों पर अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है."

मोहला मानपुर पुलिस ने नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार किया (ETV Bharat Chhattisgarh)

कमाई के लिए नक्सलियों ने लिया ट्रैक्टर का सहारा:नक्सलियों के लेवी और उगाही की बातें आए दिन आते रहती है. लेकिन प्रदेश का ये पहला मामला है जब नक्सलियों ने अपने सहयोगियों के जरिए ट्रैक्टर खरीदा और उसे किराए पर दे रहे हैं. हालांकि इन पैसों का उपयोग माओवादी वापस नक्सली गतिविधियों के लिए ही कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों नक्सल सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का दावा है कि पूछताछ के बाद आने वाले समय में पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.

छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों में नक्सलियों के बड़े IED ब्लास्ट - Major IED Blasts In Chhattisgarh
सुकमा में नक्सल ऑपरेशन के बाद भारी संख्या में हथियार बरामद, अबूझमाड़ में नक्सल ठिकाना तबाह - Sukma Naxal operation
मॉनसून में भी मारे जाएंगे नक्सली, जवानों ने की बस्तर में तगड़ी तैयारी - Naxalites in Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details