रायपुर/ बिलासपुर:छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण के लिए सियासी दलों ने प्रचार तेज कर दिया है. इस बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं का मेगा प्रचार छत्तीसगढ़ में है. 29 को राहुल गांधी की बिलासपुर में सभा है. 30 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जांजगीर चांपा में सभा करेंगे. वहीं, दो मई को प्रियंका गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा है. राहुल और खड़गे के सभा स्थल का छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने जायजा लिया. इस बीच मीडिया से बातचीत के दौरान सचिन पायलट ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.
राहुल और खड़गे की सभा की तैयारियां पूरी: कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को सकरी बिलासपुर में अयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इसकी तैयारियां पूरी कर दी गई है. सचिन पायलट और दीपक बैज ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 30 अप्रैल को जांजगीर-चांपा के चांपा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. खड़गे की सभा की भी तैयारियां पार्टी की ओर से पूरी कर ली गई है. कांग्रेस ने पार्टी के शीर्ष नेताओं की सभा में भारी भीड़ जुटने का दावा किया है.
सचिन पायलट का केन्द्र सरकार पर निशाना: कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. सचिन पायलट ने कहा कि, "मुझे बड़ा दुख है कि जो सत्ताधारी दल है. जिनकी सरकार पिछले 10 सालों से दिल्ली में है, वो कभी प्रियंका गांधी के बारे में बोलते हैं, तो वो कभी राहुल गांधी के बारे में व्यक्तिगत स्तर पर बात करते हैं, जिसका कोई लाभ नहीं है. इन नकारात्मक बात को जनता खूब समझ रही है. पहले दो चरण में बीजेपी बैकफुट में है. यह उनके भाषण में दिख रहा है. 4 जून को परिणाम का पता चलेगा, लेकिन जो फीडबैक हमें मिल रहा है. वह सकारात्मक है."