छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ के पत्रकारों और सिनेप्रेमियों ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि, उनके आदर्शों और मूल्यों को किया याद - TRIBUTE TO RAMOJI RAO

रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव को रायपुर में पत्रकारों और सिने प्रेमियों ने श्रद्धांजलि दी. छत्तीसगढ़ के कई दिग्गज पत्रकार इसमें शामिल हुए. इस दौरान सभी पत्रकारों ने एक स्वर में रामोजी राव को मूल्यों की पत्रकारिता का जनक बताया. उनके जाने से पत्रकारिता जगत में एक खालीपन की बात सभी मीडिया पर्सन ने कही.

JOURNALISTS PAID TRIBUTE TO RAMOJI RAO
रायपुर में दी गई रामोजी राव को श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:28 PM IST

Updated : Jun 19, 2024, 9:22 PM IST

रामोजी राव को पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि (ETV BHARAT)

रायपुर: रामोजी ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक और चेयरैमैन रामोजी राव का आठ जून 2024 को निधन हो गया. उनके निधन के बाद से पत्रकारों में गहरा शोक है. देश में रामोजी राव जी को चाहने वाले लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को प्रदेश के पत्रकार और फिल्म जगत के कलाकारों ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी. सभी पत्रकारों ने अपने अपने तरीके से उन्हें याद किया.

रामोजी राव जी ने पत्रकारिता में मूल्यों को दी जगह: रायपुर में छत्तीसगढ़ फिल्म एंड विजुअल आर्ट सोसायटी की तरफ से रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने के लिए पत्रकार और कलाकार जुटे. उन्हें श्रद्धासमुन अर्पित करते हुए पत्रकारों ने कहा कि पत्रकारिता जगत उनके योगदान को कभी भुला नहीं सकता.

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकारों ने रामोजी राव को किया नमन: श्रद्धांजलि सभा में छत्तीसगढ़ के कई नामी पत्रकार मौजूद रहे. प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल फील्ड से जुड़े पत्रकार रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में उपस्थित हुए. सभी पत्रकारों का कहना था कि रामोजी राव जी के जाने से पत्रकारिता जगत और मीडिया जगत एक खालीपन महसूस कर रहा है. मूल्यों की पत्रकारिता करने वाले महान शख्सियत रामोजी राव जी थे. उन्होंने न जाने कितने नौजवानों को पत्रकारिता के मूल्य सिखाए. जिसके बल पर आज पत्रकारिता जगत में नए नए पत्रकार जर्नलिज्म कर रहे हैं

"मेरा सौभाग्य रहा कि मैं दो बार ईटीवी ग्रुप से जुड़ा. मैंने नौकरी की शुरुआत भी वहीं से की. रामोजी सर ने जब भी इतने सारे लोगों को नौकरी पर रखा तो उन्होंने अनुभव नहीं देखा. उन्होंने लोगों में संभावनाएं देखी और उसके आधार पर नौकरी दी. सैकड़ों पत्रकारों की पहली पाठशाला ईटीवी रही.": हितेश व्यास, वरिष्ठ पत्रकार

"आप जितने भी पत्रकारों की सीवी देखेंगे तो उसमें कहीं न कहीं ईटीवी का जिक्र जरूर मिलेगा. एक ऐसे संस्थान की परिकल्पना जिसने पत्रकारों की पौध को पैदा किया. मैं सौभाग्यशाली हूं कि उनके साथ मुझे काम करने का मौका मिला": शैलेष पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार

"रामोजी सर ने ईटीवी की जो परिकल्पना रखी. उसमें सिर्फ खबरों से हमारा वास्ता था. ईटीवी अपने मूल्यों के साथ काम करता था. जिसका जो काम था उसे वो काम करना पड़ता था. एडिटोरियल को सिर्फ संपादकीय पर फोकस रखने की उनकी सलाह मुझे आज भी याद है. मैंने एक बार सेल्स का आइडिया दिया था. जिस पर रामोजी सर ने मुझे सिर्फ संपादकीय पर फोकस रखने की सलाह दी थी": संजय शेखर, वरिष्ठ पत्रकार

"मेरी पत्रकारिता जगत में अच्छी यात्रा की शुरुआत ईटीवी से हुई. रामोजी सर एक बरगद की तरह थे. जिनकी छांव में न जाने कितने पत्रकार आगे बढ़े. मैं उन्हें शत शत नमन करता हूं": पुनीत पाठक, वरिष्ठ पत्रकार

"मैंने अपने जीवन के चार साल ईटीवी में गुजारे. हैदराबाद में जाकर मैंने अनुशासन को सीखा. वहां फ्रीडम के साथ कई चीजें सीखने का मौका मिला. मुझे सौभाग्य मिला कि मैं रामोजी सर को करीब से देख पाया. वो बड़े उदार और विनम्र थे": विकास शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

"रामोजी सर हमेशा अवेयर रहते थे. वे अपने संपादकीय टीम और रिपोटर्स से हमेशा बात करते रहते थे. वह मीटिंग लेकर रिपोटर्स से लोकल मुद्दों पर चर्चा करते थे. उन्होंने संवाददाताओं को तकनीक की सुविधा उस दौर में दी थी. जब यह बड़े बड़े मीडिया समूह के लिए यह मुश्किल था": संजीव शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार

"हर तीन महीने में होने वाली मीटिंग में मैंने रामोजी सर को चैनल के डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर सलाह दी. मैंने कहा चैनल दिखता नहीं है, आप कहें तो मैं केबल ऑपरेटर से बात कर इस समस्या का समाधान निकाल सकूं. उन्होंने कहा कि ये आपका काम नहीं है. हमें ईटीवी में काफी सीखने को मिला": प्रफुल्ल पारे, वरिष्ठ पत्रकार

"पत्रकारिता में मूल्यों को लेकर रामोजी राव हमेशा सजग रहे. वो हमेशा खबर पर फोकस रखते थे. वह पत्रकार चाहते थे लेकिन आज के दौर में मीडिया के मालिक लाइजनर खोजते हैं. रामोजी राव के पास एक विजन था.": सुभाष मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार

"रामोजी सर ने हमे आगे बढ़ने का मौका दिया. मुझे रामोजी फिल्म सिटी के हेडक्वार्टर में काम करने का मौका मिला. पत्रकारिता को समझने और सीखने और जीने का मौका मिला. रामोजी सर ने मूल्य आधारित पत्रकारिता को सिखाने का काम किया" : मनोज बघेल, वरिष्ठ पत्रकार

"मैं रामोजी सर से एक बार मिला हूं. मैंने उनसे पूछा कि आपको ऐसी क्या चीज है जो पत्रकारिता में लेकर आई. तो उन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मैं लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए पत्रकारिता में आया": प्रकाश चंद्र होता, वरिष्ठ पत्रकार

"ईटीवी में काम करने वाले लोगों ने वहां काम कर बहुत कुछ सीखा. रामोजी सर ने पत्रकारिता के मापदंड को हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया. इस संस्थान में खबर को हमेशा प्राथमिकता दी जाती है.": भूपेंद्र दुबे, ब्यूरो चीफ, ईटीवी भारत

रायपुर में हुए इस आयोजन में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे. जिनमें हितेश व्यास, शैलेष पांडेय, संजय शेखर, पुनीत पाठक, विकास शर्मा, संजीव शुक्ला, प्रफुल्ल पारे, सुभाष मिश्र, मनोज बघेल, प्रकाश चंद्र होता, भूपेंद्र दुबे, राजीव कुमार और आशीष तिवारी हैं. इनके अलावा पत्रकार और एंकर प्रज्ञा प्रसाद, प्रवीण कुमार सिंह, दीपक पांडे और रितेश तंबोली भी मौजूद रहे. सबने महान शख्सियत रामोजी राव जी को शत शत नमन किया और उनके मूल्यों पर चलने की बात दोहराई.

ईटीवी के पूर्व कर्मचारियों ने रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

रामोजी ग्रुप के संस्थापक रामोजी राव को बेंगलुरु में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

विशाखापत्तनम में रामोजी राव की 7.5 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जाएगा अनावरण

Last Updated : Jun 19, 2024, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details