छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय का झारखंड दौरा दुमकाः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय झारखंड दौरे पर सोमवार को दुमका पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यहां छत्तीसगढ़ सीएम ने कांग्रेस और झामुमो पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दोनों भ्रष्टाचारी पार्टी हैं, दोनों की नैया डूब रही है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को जीता दिलाएं.
दुमका लोकसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का सम्मेलनः शहर के कन्वेंशन हॉल में दुमका लोकसभा क्षेत्र के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शिरकत की. साथ ही इस अवसर पर दुमका सांसद सुनील सोरेन भी मौजूद रहे. भाजपा के इस सम्मेलन में दुमका के 1 हजार 888 बूथ और 374 पंचायत के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इसके साथ प्रखंड से लेकर जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में भाजपा के मंच और मोर्चा के भी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं में भरा उत्साहः
इस सम्मेलन में भाग लेने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, यहां सभी को मान-सम्मान मिलता है पर ऐसी स्थिति दूसरे दलों में नहीं है वहां तो परिवारवाद हावी रहता है. छत्तीसगढ़ सीएम ने कहा कि दुमका के वर्तमान सांसद सुनील सोरेन हैं, जिन्हें पार्टी ने फिर से अपना प्रत्याशी बनाया है, आप उन्हें दोबारा जीता कर दिल्ली भेजें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो अबकी बार चार सौ पार का नारा दिया है, उसमें अपना योगदान दें.
कांग्रेस-झामुमो पर साधा निशानाः
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कांग्रेस और झामुमो पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों भ्रष्टाचारी पार्टी हैं, दोनों के नेता भ्रष्टाचार कर रहे हैं और अपनी जेब भरने में लगे हुए हैं वो सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में हैं. कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा की नैया डूब रही है क्योंकि उसमें छेद हो गया है इसलिए आप विकास का दामन थामें और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें और दुमका से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुनील सोरेन को जीत दिलाने में दिन-रात एक करें. सीएम विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप जन-जन तक जाएं, पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्यों की जानकारी दें और अपने बूथों को मजबूत करें, अगर आप अपना बूथ मजबूत करते हैं तो निश्चित रूप से जीत हमारी होगी.
भाजपा आदिवासियों की हितेषी पार्टीः
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों की हितेषी पार्टी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में आदिवासी मामले का मंत्रालय बनाया गया जबकि विपक्षी दलों ने सिर्फ उन्हें अपना वोट बैंक बनाया. अपने संबोधन के अंत में सीएम विष्णुदेव साय ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि अपने पिछले चुनाव में लगभग 50 हजार मतों से भाजपा को जीत दिलवाई थी. लेकिन इस बार इस आंकड़े को 02 लाख तक पहुंचायें और पीएम नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें.
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज आएंगे दुमका, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं से तैयारियों का लेंगे जायजा
इसे भी पढ़ें- दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा- 2024 में मेरी जीत तय, कोई टक्कर में नहीं, विकास के मुद्दे पर जनता देगी आशीर्वाद
इसे भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: दुमका सांसद सुनील सोरेन के पांच साल के कार्यकाल पर लोगों ने दी मिश्रित प्रतिक्रिया, किसी ने सराहा तो किसी ने बताया बेकार