मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

दलित को घसीटकर थाने लाई पुलिस, नग्न कर उधेड़ दी चमड़ी, बस इतना था युवक का कसूर - Chhatarpur police beat Dalit youth - CHHATARPUR POLICE BEAT DALIT YOUTH

छतरपुर जिले के खजुराहो में सफाई कर्मचारी के साथ पुलिस कर्मियों ने बेरहमी से मारपीट की है. युवक ने बताया कि पुलिस की गाड़ी के बगल से बुलेट बाइक पर निकलने के कारण उन्होंने पिटाई कर दी. मामले के जांच के आदेश दिए गए हैं.

CHHATARPUR POLICE BEAT DALIT YOUTH
छतरपुर में दलित युवक की पिटाई (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 24, 2024, 11:03 AM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां पुलिस की खड़ी गाड़ी के बगल से एक दलित युवक को बुलेट निकालना भारी पड़ गया. इससे नाराज पुलिस युवक को जबरन गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई और बेरहमी से पिटाई की. पीड़ित के शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान हैं. आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

दलित की थाने में बंद कर पिटाई (ETV Bharat)

सफाई कर्मचारी के साथ पुलिस ने की मारपीट
ये मामला खजुराहो के वार्ड नंबर 7 का है, जहां नगर परिषद में सफाई का काम करने वाले युवक के साथ पुलिस ने बेरहमी से मारपीट की है. पीड़ित ने परिजन के अनुसार, उनके घर के पास खजुराहो थाने की पुलिस की गाड़ी खड़ी हुई थी. जैसे ही पीड़ित व्यक्ति उस गाड़ी के बगल से निकला उसके बाद पुलिस ने उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा लिया और थाने ले गई. इस दौरान परिजन पुलिसकर्मियों से पीड़ित को छोड़ने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन पुलिस उसे थाने ले गई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

पीड़ित ने की आत्महत्या की कोशिश
परिजन का आरोप है कि, उसे थाने में ले जाकर पुलिस ने नग्न कर बेरहमी से पिटाई की है. जैसे उसने कोई बहुत बड़ा अपराध कर दिया हो, जिससे उसके शरीर में जगह-जगह पर गंभीर चोट के निशान बन गए हैं.'' आपको बता दें कि पीड़ित खजुराहो नगर परिषद में सफाई कर्मचारी है. पीड़ित के भाई के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने पीड़ित को छोड़ा तो उसने आत्महत्या करने की भी कोशिश की. वहीं उसके भाई के खिलाफ न तो कोई शिकायती आवेदन है और न ही कोई एफआईआर दर्ज की गई थी, उसका कसूर सिर्फ पुलिस की गाड़ी के बगल से बुलेट निकालना है.

ये भी पढ़ें:

गाड़ी से खींचकर असिस्टेंट इंजीनियर की पिटाई, जानिए घटना के पीछे का सच

नरसिंहपुर के पास टोल प्लाजा कर्मचारियों की गुंडागर्दी, युवक को कमरे में बंद कर लाठियों से पीटा

दिए गए जांच के आदेश
वहीं, पीड़ित ने एक आवेदन खजुराहो एसडीओपी को सौंपा है, हालांकि इस पूरे मामले में खजुराहो एसडीओपी कुछ भी कहने से बचते नजर आए. वहीं पुलिस के द्वारा दलित युवक को जबरन गाड़ी में बैठाने व मारपीट करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि ''जांच के आदेश दे दिए हैं, साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों को फिलहाल थाने से हटा दिया है, ताकि वह जांच को प्रभावित न कर सकें.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details