मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

छतरपुर में दिल दहला देने वाली वारदात, छात्र ने प्रिंसिपल को स्कूल में उतारा मौत के घाट - CHHATARPUR MURDER CASE

मध्य प्रदेश के छतरपुर में छात्र ने सरकारी स्कूल के बाथरूम में प्रिंसिपल को गोली मार दी. घटनास्थल पर ही प्रिंसिपल की मौत हो गई.

CHHATARPUR MURDER CASE
छतरपुर के सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल की हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 4:24 PM IST

छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. धमोरा शासकीय स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में गोली मार दी. 55 वर्षीय प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार सक्सेना की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह, एसपी अगम जैन सहित टीम स्कूल पहुंची. हत्याकांड की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. फिलहाल पुलिस ने छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों छात्रों को पकड़ लिया है.

छात्र ने प्रिंसिपल के सिर में मारी गोली

दरअसल, घटना छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना क्षेत्र स्थित धमोरा की है. यहां सरकारी स्कूल में शुक्रवार को गुस्साए एक छात्र ने बाथरूम में जाकर प्रिंसिपल के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. एएसपी और एसपी सहित प्रशासनिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. एसपी अगम जैनने बताया कि "छात्र ढलापुर क्षेत्र का निवासी था, वह 12वीं क्लास में पढ़ता है. छात्र आए दिन कट्टा लेकर स्कूल आता था. साथ ही वह छात्राओं को भी परेशान करता था. जिसे लेकर कई बार प्रिंसिपल ने छात्र को फटकार लगाई थी और उसके परिजनों से भी शिकायत की थी.

छतरपुर में दिल दहला देने वाली वारदात (ETV Bharat)

वहीं शुक्रवार को फिर किसी बात प्रिंसिपल ने छात्र को डांट लगाई थी. इस बात पर गुस्साए छात्र ने प्रिंसिपल के पीछे-पीछे बाथरूम में गया और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद छात्र प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया था. जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है. शुरुआती जांच में दो छात्रों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस जांच कर रही है "

घटनास्थल की तस्वीर (ETV Bharat)

सीसीटीवी में कैद घटना

स्कूल में गोलीकांड की इस घटना के बाद हड़कंप मच गया. सभी छात्र और शिक्षकों में दहशत का माहौल है. पुलिस सीसीटीवी की जांच कर रही है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इसके अलावा पुलिस स्कूल स्टाफ और छात्रों से पूछताछ कर रही है. घटना के बाद से छात्र स्कूटी लेकर फरार हो गए थे, पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है."

Last Updated : Dec 6, 2024, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details