मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

छतरपुर पत्थरबाजी कांड का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार, 36 साल पहले भी हत्या के मामले में गया था जेल - Chhatarpur Case Accused Arrested - CHHATARPUR CASE ACCUSED ARRESTED

शहर के कोतवाली में पथराव मामले के फरार आरोपी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोतवाली में पुलिस पर हमले के बाद शहजाद अली परिवार सहित फरार था. पुलिस प्रशासन ने घटना के दूसरे दिन उसके आलीशान मकान को ढहा दिया था, जिसके बाद शहजाद अली की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था.

HAJI SHAHZAD ALI ARRESTED
आरोपी शहजाद अली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 7:21 PM IST

छतरपुर : कोतवाली छतरपुर में हमले के मुख्य आरोपी इनामी बदमाश हाजी शहजाद अली को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. थाना कोतवाली में पथराव करने वाले फरार आरोपियों पर एसपी छतरपुर ने 10 हजार का इनाम घोषित किया था. एसपी अगम जैन ने बताया, '' आरोपी को यातायात थाना के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी घटना के दिन से ही फरार था और अब इस मामले से जुड़ी पूछताछ उससे की जाएगी. घटना में लिप्त 6 मुख्य आरोपियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई भी प्रस्तावित की गई है''. बता दें कि फरारी के दौरान आरोपी शहजाद अली ने वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताने कई वीडियो भी पोस्ट किए थे.

छतरपुर पत्थरबाजी कांड का मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली गिरफ्तार (Etv Bharat)

कौन है शहजाद अली?

शहजाद अली के जुर्मों की दास्तां काफी पुरानी है. सबसे पहले 30 अप्रेल 1988 को उसपर हत्या का मामला दर्ज हुआ था. छतरपुर शहर के बड़कुल चौक पर व्यवसायी राजेंद्र जैन बुल्ले की दो मोटर सायकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने शहजाद और चुन्ना के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया था. करीब 24 महीने जेल में रहने के बाद मामले में अदालत ने शहजाद को बरी कर दिया था तो वहीं चुन्ना को सजा सुनाई थी. आरोप हैं कि कांग्रेस के शासन में राजनैतिक संरक्षण की दम पर शहजाद ने अपना कारोबार बढ़ाना शुरू किया. तेंदुपत्ता सहित अन्य कारोबार से उसे आर्थिक मजबूती मिली. इसके बाद वह जमीन के कारोबार से जुड़ गया और बेशुमार दौलत बनाई. इस दौरान उसे कई जनप्रतिनिधियों का संरक्षण भी प्राप्त रहा.

Read more -

छतरपुर हिंसा को धीरेंद्र शास्त्री ने बताया अशिक्षा का भाव, बोले- भारत को बांग्लादेश न बनाएं

कोतवाली मामले में मुख्य आरोपी है शहजाद

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में रामगिरी महाराज की पैंगबर मोहम्मद को लेकर टिप्पणी के बाद छतरपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग कोतवाली में ज्ञापन सौंपने गए थे. इसी दौरान भीड़ ने बहकावे में आकर भारी उपद्रव कर दिया और देखते ही देखते हालात बिगड़ गए. भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने कोतवाली थाने पर ही हमला कर दिया और बेहिसाब पत्थरबाजी की, जिसमें कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हुए. इस मामले में पुलिस ने 46 के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की थी, वहीं 150 से ज्यादा अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया. इनमें से 37 लोगों को गिरफ्तारी के साथ मामले के मुख्य आरोपी शहजाद अली की कोठी को भी प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details