मदुरै:चेन्नई के मदुरै एयरपोर्ट शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सौ से ज्यादा यात्रियों को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. क्योंकि उनके सभी के पास जो टिकट थे वह फर्जी थे. फर्जी टिकट की बात सुनकर यात्रियों को बड़ा झटका लगा और उन्हें यह पता चल गया की टिकट के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी की गई है.
दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब आज सुबह राज्य के विभिन्न जिलों से लगभग 100 लोग अयोध्या जाने के लिए मदुरै एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जब सभी ने चेक इन किया, वहां एयरपोर्ट पर उनका टिकट जांचा गया, तब उन सभी को एयरपोर्ट के गेट पर ही रोक दिया गया. उन्हें बताया गया कि उनके टिकट भर्जी है. इस बात से वे सभी यात्री काफी दुखी हो गए.