दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जल विद्युत उत्पादन का केंद्र चिनाब घाटी, फिर भी इलाके में निर्वाध विद्युत आपूर्ति नहीं - CHENAB VALLEY HUB OF HYDRO POWER

Chenab valley Hub of hydro Power, जम्मू-कश्मीर में जलविद्युत उत्पादन का केंद्र चिनाब घाटी है. अनदेखी से क्षेत्र में निर्वाध बिजली का आपूर्ति नहीं हो रही. पढ़िए आमिर तांत्रे की रिपोर्ट...

Chenab Valley is the centre of hydroelectric power generation
जल विद्युत उत्पादन का केंद्र चिनाब घाटी (kwar.cvppindia.com)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 27, 2024, 5:20 PM IST

जम्मू: जम्मू-कश्मीर में जलविद्युत उत्पादन का केंद्र चिनाब घाटी की अनदेखी की जा रही है. जब भी उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की बात आती है तो क्षेत्र से होकर बहने वाली चिनाब नदी पर कई बिजली परियोजनाओं के निर्माण के बाद हर पहलू से नुकसान उठाना पड़ता है. वहीं सर्दी का मौसम आते ही बिजली कटौती का समय भी आ जाता है, जिससे लोगों को भीषण ठंड में परेशान होना पड़ता है. कभी-कभी लोगों को सर्दियों के मौसम में 10 घंटे से अधिक की निर्धारित बिजली कटौती का सामना करना पड़ता है.

वहीं जब भी क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी होती है तो बिजली कटौती की कोई सीमा नहीं होती है. साथ ही अत्यधिक सर्दी के दौरान कुछ महीनों के लिए तो बिजली कटौती प्रतिदिन 12 घंटे तक हो जाती है. एक ओर लोग आरोप लगाते हैं कि सरकार उनके संसाधनों का उपयोग बिजली पैदा करने के लिए करती है और राजस्व उत्पन्न करने के लिए उसे जम्मू-कश्मीर के बाहर बेचती है. दूसरी तरफ उन्हें मुफ्त बिजली से वंचित किया जा रहा है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स डोडा के अध्यक्ष मेहराज बांडे ने दावा किया कि सप्ताह में सातों दिन चौबीस घंटे बिजली मुहैया कराने का सभी का अधिकार है. लोगों का कहना है कि जलविद्युत परियोजनाओं के जलाशयों के निर्माण और इन परियोजनाओं के निर्माण के कारण हुई अन्य पारिस्थितिक क्षति की वजह से पीड़ित हैं. लेकिन बदले में हमें बिजली कटौती मिलती है जो सर्दियों के महीनों में कभी-कभी 10 घंटे से भी अधिक हो जाती है. उन्होंने कहा कि हमने कई बार जिला प्रशासन और विद्युत विकास विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

बांडे ने कहा, "कई इलाकों में मीटर लगाने के बाद बिजली चोरी में काफी हद तक कमी आई है, इसके बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है." इसी तरह किश्तवाड़ जिले में, जहां अधिकांश जल विद्युत उत्पादन परियोजनाएं बनाई जा रही हैं, लोगों को कम बिजली आपूर्ति के कारण परेशानी उठानी पड़ रही है. किश्तवाड़ के बस स्टैंड के पास एक व्यापारी अबरार अहमद जरगर ने दावा किया, "फिलहाल, निर्धारित बिजली कटौती शुरू हो गई है, लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद यह बढ़ जाएगी. ऐसा लगता है कि बिजली कटौती से निपटने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है." लेकिन विद्युत विकास विभाग का मानना ​​है कि सर्दियों के दौरान बिजली की मांग बढ़ जाती है और क्षेत्र को अतिरिक्त बिजली उपलब्ध कराने के बावजूद मांग बढ़ती रहती है.

मुख्य अभियंता पीडीडी जम्मू के.के. थापा ने कहा कि गर्मियों के दौरान हम चिनाब घाटी के लिए लगभग 40 मेगावाट बिजली उपलब्ध कराते थे और सर्दियों के दौरान आपूर्ति लगभग 70 मेगावाट होती है लेकिन फिर भी यह मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं है. उन्होंने कहा कि बिजली चोरी रोकना लोगों की जिम्मेदारी है ताकि उन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके. उन्होंने कहा कि बिजली की चोरी तो कम हुई है, लेकिन मांग अभी भी बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, "सरकार सिर्फ़ बिजली खरीदने और उसे लोगों को बांटने पर ही पैसा खर्च नहीं कर सकती." सरकार के एक सर्वेक्षण के अनुसार, चिनाब नदी से लगभग 16000 मेगावाट जल विद्युत उत्पादन की संभावना है. यह नदी चेनाब घाटी के तीन जिलों, किश्तवाड़, डोडा और रामबन से होकर गुजरती है तथा जम्मू जिले के मैदानी इलाकों में प्रवेश करने से पहले रियासी जिले से भी गुजरती है तथा पाकिस्तान में जाकर समाप्त हो जाती है. वर्तमान में 690 मेगावाट की सलाल जलविद्युत परियोजना, जो चिनाब नदी पर रियासी जिले में स्थित है, जो 1987 में पूरी हुई थी.

वहीं किश्तवाड़ जिले में 390 मेगावाट की दुल-हस्ती परियोजना और रामबन जिले में स्थित 900 मेगावाट की बघलियार जलविद्युत परियोजना, जिसका जलाशय डोडा जिले में है, विद्युत उत्पादन कर रही हैं. इसके अलावा 850 मेगावाट की रतले विद्युत परियोजना, 1000 मेगावाट की पाकल-दुल परियोजना, 624 किरू विद्युत परियोजना तथा 540 मेगावाट की क्वार विद्युत परियोजना निर्माणाधीन हैं तथा इनके चालू होने के बाद चिनाब नदी पर कुल विद्युत उत्पादन 5000 मेगावाट से अधिक हो जाएगा.

इन परियोजनाओं के कारण पारिस्थितिकी संतुलन भी बिगड़ गया है और कुछ स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है. 2011 की जनगणना के अनुसार, चिनाब घाटी के तीन जिलों में 10 लाख से अधिक लोग रह रहे हैं और पिछले 13 वर्षों में यह संख्या काफी बढ़ गई है, लेकिन लोगों को जल विद्युत परियोजनाओं के निर्माण के कारण हुए नुकसान का मुआवजा नहीं दिया गया है. लोगों ने कई बार क्षेत्र में मुफ्त बिजली की मांग की है क्योंकि उनके संसाधनों का उपयोग इन परियोजनाओं के निर्माण के लिए किया जा रहा है, लेकिन कुछ भी नहीं किया गया. मुख्य अभियंता ने कहा, "मुफ़्त बिजली देना सरकार का अधिकार है और वे ही तय करेंगे कि क्या करना है. हमारा विभाग चेनाब घाटी के लोगों को परेशानी मुक्त बिजली सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घाटी में मौसम खराब होने का अनुमान, हिमपात और बारिश के आसार, जानें कब

ABOUT THE AUTHOR

...view details