चंडीगढ़ :पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर आज (सोमवार, 4 मार्च को) चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव करवाए जाने हैं. चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. दोनों पदों के लिए INDI गठबंधन का बीजेपी से सीधा मुकाबला रहेगा.
सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव :चंडीगढ़ मेयर चुनाव में पिछले दिनों जो हुआ, उसे पूरे देश ने देखा, पहले चुनाव में धांधली हुई, मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और INDI गठबंधन में शामिल कांग्रेस-AAP के संयुक्त प्रत्याशी कुलदीप कुमार चंडीगढ़ मेयर के तौर पर अपना पदभार संभाल पाए. अब ऐसे में 4 मार्च (सोमवार) को फिर से चंडीगढ़ नगर निगम अखाड़े में तब्दील हो सकता है क्योंकि फिर से चंडीगढ़ नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर बीजेपी का मुकाबला INDI गठबंधन के प्रत्याशियों से है. अब ऐसे में चुनाव को ठीक से करवाने के लिए ख़ास तैयारियां की गई है.
28 फरवरी को मेयर ने संभाला पदभार :काफी जद्दोजहद के बाद चंडीगढ़ के नवनिर्वाचित मेयर कुलदीप कुमार ने 28 फरवरी को मेयर के तौर पर अपना पदभार संभाल लिया. इसके बाद INDI गठबंधन और बीजेपी के कैंडिडेट्स ने सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए नामांकन दाखिल किया था. सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए बीजेपी की ओर से कुलजीत संधू का मुकाबला INDI गठबंधन के गुरप्रीत सिंह से है. वहीं डिप्टी मेयर पद की बात करें तो बीजेपी के राजेंद्र शर्मा का मुकाबला INDI गठबंधन की निर्मला देवी से होना है.