नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खोलकर मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. गृह मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नई सुविधाएं खोली जाएंगी. उन्होंने कहा कि 16 में से आठ केंद्र पहाड़ी इलाकों में होंगे.
अमित शाह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, गृह मंत्रालय मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर रहा है. अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार आज 17 सितंबर 2024 से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नए भंडार खोले जाएंगे. गृह मंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 16 नए केंद्रों में से आठ घाटी में और शेष आठ पहाड़ी क्षेत्रों में होंगे.
इससे पहले सोमवार 16 सितंबर को मणिपुर के बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और थौबल जिलों में अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है ताकि लोग दवाइयों सहित आवश्यक सामान खरीद सकें. चार जिलों के अधिकारियों ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील देने के आदेश जारी किए हैं. छूट किसी भी सभा, लोगों के बड़े पैमाने पर आवागमन, धरना-प्रदर्शन या रैली आदि पर लागू नहीं होगी, जो गैरकानूनी है.