दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मणिपुर को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, लोगों को आसानी से मिलेंगे जरूरी सामान - Amit Shah Comments on Manipur - AMIT SHAH COMMENTS ON MANIPUR

Commodities At Reasonable Prices In Manipur: मणिपुर में लगातार हालात बिगड़ रहे हैं. केंद्र सरकार और सेना हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है. अमित शाह ने बड़ा ऐलान किया है. पढ़ें पूरी खबर...

AMIT SHAH COMMENTS ON MANIPUR
मणिपुर को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान (ANI)

By ANI

Published : Sep 17, 2024, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार खोलकर मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. गृह मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नई सुविधाएं खोली जाएंगी. उन्होंने कहा कि 16 में से आठ केंद्र पहाड़ी इलाकों में होंगे.

अमित शाह ने सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रतिबद्धता के अनुरूप, गृह मंत्रालय मणिपुर के लोगों को उचित मूल्य पर वस्तुएं उपलब्ध कराने की पहल शुरू कर रहा है. अब केंद्रीय पुलिस कल्याण भंडार आज 17 सितंबर 2024 से आम लोगों के लिए खुल जाएंगे. 21 मौजूदा भंडारों के अलावा 16 नए भंडार खोले जाएंगे. गृह मंत्री ने पोस्ट करते हुए लिखा कि 16 नए केंद्रों में से आठ घाटी में और शेष आठ पहाड़ी क्षेत्रों में होंगे.

इससे पहले सोमवार 16 सितंबर को मणिपुर के बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व और थौबल जिलों में अधिकारियों ने मंगलवार को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी है ताकि लोग दवाइयों सहित आवश्यक सामान खरीद सकें. चार जिलों के अधिकारियों ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध में ढील देने के आदेश जारी किए हैं. छूट किसी भी सभा, लोगों के बड़े पैमाने पर आवागमन, धरना-प्रदर्शन या रैली आदि पर लागू नहीं होगी, जो गैरकानूनी है.

इंफाल के पूर्वी जिले के जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 1 सितंबर से लोगों के अपने-अपने आवास से बाहर आवागमन पर प्रतिबंध लगाने के लिए निषेधाज्ञा जारी की गई है. आदेश में कहा गया है कि दवाओं और खाद्य पदार्थों आदि सहित आवश्यक वस्तुओं की सार्वजनिक खरीद को सुविधाजनक बनाने के लिए आवाजाही के प्रतिबंध में ढील देना आवश्यक है. जनता को सूचित किया जाता है कि इंफाल पूर्व में अपने-अपने आवासों से बाहर लोगों की आवाजाही पर लगाया गया प्रतिबंध 17 सितंबर, 2024 को सुबह 5 बजे से शाम 6 बजे तक जिले के सभी क्षेत्रों के लिए हटाया जा रहा है.

बिष्णुपुर जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश में कहा कि 3 सितंबर को लगाए गए कर्फ्यू में मंगलवार से अपेक्षित अवधि के लिए ढील दी गई है. मणिपुर में जातीय हिंसा देखी गई है और अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के प्रयास कर रहे हैं.

पढ़ें:मणिपुर: इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में एहतियातन कर्फ्यू लगाया गया - Manipur Curfew

ABOUT THE AUTHOR

...view details