नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफे देने का ऐलान किया है. दरअसल, केंद्र ने अपने कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने की इजाजत दे दी है.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट (DoPT) ने विभिन्न कार्यालयों और व्यक्तियों से कई रिक्वेस्ट मिलने को बाद यह फैसला लिया है. इसने व्यय विभाग के साथ मिलकर नियमों की समीक्षा भी की.समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को LTC के तहत वंदे भारत और तेजस से भी यात्रा करने की मंजूरी देने की घोषणा की.
डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने बीते मंगलवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा, " डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने व्यय विभाग के परामर्श से इस मामले को जांचने और परखने के बाद यह फैसला किया है कि अब सरकारी कर्मचारी एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रा कर सकेंगे.
वापस मिलता है पैसा
नए आदेश के अनुसार कर्मचारी अब अपनी यात्रा पात्रता के आधार पर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा इन प्रीमियम ट्रेनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि एलटीसी योजना के तहत पात्र केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राउंड ट्रिप के लिए उनकी टिकट कोस्ट को रीइंबर्स किया जाता है और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान सवेतन छुट्टी भी मिलती है.