दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

वंदे भारत और तेजस एक्सप्रेस में भी 'फ्री' में होगा सफर, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी, इन लोगों को मिलेगा फायदा - VANDE BHARAT

केंद्र ने अपने कर्मचारियों को (LTC के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने की इजाजत दे दी है.

Vande Bharat
वंदे भारत में मुफ्त सफर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2025, 10:53 AM IST

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार ने देश के करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफे देने का ऐलान किया है. दरअसल, केंद्र ने अपने कर्मचारियों को लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस और तेजस एक्सप्रेस में यात्रा करने की इजाजत दे दी है.

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट (DoPT) ने विभिन्न कार्यालयों और व्यक्तियों से कई रिक्वेस्ट मिलने को बाद यह फैसला लिया है. इसने व्यय विभाग के साथ मिलकर नियमों की समीक्षा भी की.समीक्षा के बाद केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को LTC के तहत वंदे भारत और तेजस से भी यात्रा करने की मंजूरी देने की घोषणा की.

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने बीते मंगलवार को जारी किए गए एक आदेश में कहा, " डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट ने व्यय विभाग के परामर्श से इस मामले को जांचने और परखने के बाद यह फैसला किया है कि अब सरकारी कर्मचारी एलटीसी के तहत तेजस एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यात्रा कर सकेंगे.

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सेनल एंड डेवलपमेंट का नोटिस (department of personnel and development)

वापस मिलता है पैसा
नए आदेश के अनुसार कर्मचारी अब अपनी यात्रा पात्रता के आधार पर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों के अलावा इन प्रीमियम ट्रेनों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि एलटीसी योजना के तहत पात्र केंद्र सरकार के कर्मचारियों को राउंड ट्रिप के लिए उनकी टिकट कोस्ट को रीइंबर्स किया जाता है और उन्हें अपनी यात्रा के दौरान सवेतन छुट्टी भी मिलती है.

लीव ट्रैवल कंसेशन क्या है?
लीव ट्रैवल कंसेशन (LTC) सरकारी कर्मचारियों के लिए बनाई गई एक यात्रा भत्ता योजना है, जो उन्हें चार साल की ब्लॉक अवधि में अपने गृहनगर या भारत में किसी भी जगह जाने की अनुमति देती है. इस योजना के तहत सरकारी कर्मचारी दो विकल्पों में से चुन सकते हैं.

पहला चार साल के ब्लॉक में दो बार गृहनगर LTC का लाभ उठाएं, जिसे दो दो-साल की अवधियों में विभाजित किया गया है या फिर दो साल की अवधि में एक बार अपने गृहनगर जाएं और बाकी दो साल की अवधि के दौरान भारत में किसी भी जगह की सैर करें.

इस योजना के तहत कर्मचारी और उनके पात्र परिवार के सदस्यों के यात्रा का खर्च सरकार वहन करती है. इसके अलावा, कर्मचारी और उनके परिवार ब्लॉक अवधि के दौरान अलग-अलग समय पर अलग-अलग ग्रुप में यात्रा कर सकते हैं. वे भारत में किसी भी स्थान LTC विकल्प का इस्तेमाल करते समय अलग-अलग डेस्टिनेशन भी चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें- इस रूट पर 50 दिन पटरी पर नहीं दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, भारतीय रेलवे ने रद्द की ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details