छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

रायपुर में सीसीपीएल की धमाकेदार शुरुआत, क्रिकेट प्रेमियों में दिखा गजब का क्रेज, सुरेश रैना और मंत्री ओपी चौधरी ने जताई खुशी - CCPL starts In Raipur

छत्तीसगढ़ में सीसीपीएल की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहे. उन्होंने छत्तीसगढ़ में इस तरह के आयोजन को आगे भी कराने की बात कही.

CCPL STARTS IN RAIPUR WITH BANG
रायपुर में सीसीपीएल की धमाकेदार शुरुआत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 7, 2024, 10:31 PM IST

छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज (ETV BHARAT)

रायपुर: सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. आतिशबाजी और नाच गाने के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. सीसीपीएल के शुभारंभ के मौके पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा और मंत्री ओपी चौधरी सहित छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बीच क्रिकेटर सुरेश रैना की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही थी. यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा किया जा रहा है . सीसीपीएल के सभी मैच नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.

जानिए किसके बीच हुई पहली टक्कर: रायपुर के स्टेडियम में पहला मुकाबला रायपुर राइहनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच हुई. स्टेडियम में बच्चों से लेकर युवाओं की टोली पहुंची. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. सीसीपीएल का लुत्फ उठाने पहुंचे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह था. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए क्रिकेट अकादमी के बच्चों का कहना था कि यह आयोजन काफी अच्छा है ,इस तरह के आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में हम और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे. कुछ खिलाड़ी रायपुर राइन्होज और कुछ खिलाड़ी बिलासपुर बुल्स को सपोर्ट करने के इरादे से यहां आए.

छत्तीसगढ़ वासियों में गजब का क्रेज: इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ वासियों में गजब का क्रेज देखने को मिला. दर्शकों का कहना था कि खेल हम लोगों के मनोरंजन का अहम साधन होता है.

"इससे बच्चों में खेल के प्रति लगाव बढ़ता है. छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड का यह प्रयास काफी सराहनीय है. ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जिससे आने वाले समय में छत्तीसगढ़ को और भी बेहतर खिलाड़ी मिल सकेंगे": दर्शक, रायपुर

मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को दी बधाई: इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी पहुंचे थे. उन्होंने सीसीपीएल के आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड को बधाई दी.ओपी चौधरी ने कहा कि यह काफी सराहनीय प्रयास है और यह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा. आने वाले समय में छत्तीसगढ़ का नाम देश दुनिया में रोशन होगा. मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगिता और भी कराई जाएगी. इस प्रतियोगिता में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है.

सीसीपीएल की टीमों के बारे में जानिए

  1. रायपुर राइहनोज
  2. बिलासपुर बुल्स
  3. बस्तर बायसन्स
  4. सरगुजा टाइगर्स
  5. रायगढ़ लॉयन्स
  6. राजनांदगांव पैंथर्स

अब देखना होगा कि इस सीसीपीएल में कौन विजेता बनता है. इस प्रतियोगिता के आयोजन से छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी बेहद रोमांचित हैं.

रायपुर में सीसीपीएल की शुरुआत, क्रिकेट के खुमार में छत्तीसगढ़ वासी, रायपुर राइहनोज और बिलासपुर बुल्स की टक्कर

Ipl की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में होगा Ccpl, प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

सात जून से छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर क्रिकेट लीग की शुरुआत, मैच में कैच पकड़ने वाले दर्शकों को मिलेगा कैश इनाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details