रायपुर: सीसीपीएल यानी कि छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आगाज रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. आतिशबाजी और नाच गाने के साथ इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई. सीसीपीएल के शुभारंभ के मौके पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा और मंत्री ओपी चौधरी सहित छत्तीसगढ़ क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बीच क्रिकेटर सुरेश रैना की उपस्थिति खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा रही थी. यह आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा किया जा रहा है . सीसीपीएल के सभी मैच नया रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे हैं.
जानिए किसके बीच हुई पहली टक्कर: रायपुर के स्टेडियम में पहला मुकाबला रायपुर राइहनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच हुई. स्टेडियम में बच्चों से लेकर युवाओं की टोली पहुंची. इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. सीसीपीएल का लुत्फ उठाने पहुंचे खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह था. राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए क्रिकेट अकादमी के बच्चों का कहना था कि यह आयोजन काफी अच्छा है ,इस तरह के आयोजन से उन्हें प्रोत्साहन मिल रहा है. ऐसे में इस तरह के आयोजन से आने वाले समय में हम और बेहतर खेल का प्रदर्शन कर सकेंगे. कुछ खिलाड़ी रायपुर राइन्होज और कुछ खिलाड़ी बिलासपुर बुल्स को सपोर्ट करने के इरादे से यहां आए.
छत्तीसगढ़ वासियों में गजब का क्रेज: इस तरह के आयोजन से छत्तीसगढ़ वासियों में गजब का क्रेज देखने को मिला. दर्शकों का कहना था कि खेल हम लोगों के मनोरंजन का अहम साधन होता है.