छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

Raipur Rhinos ने जीता CCPL FINAL 2024, बिलासपुर बुल्स को मिली 8 विकेट से हार - CCPL 2024 FINAL - CCPL 2024 FINAL

CCPL 2024 FINAL TODAY छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच रायपुर राइनोज ने जीत लिया है. बिलासपुर बुल्स को 8 विकेट से हार मिली है.

CCPL 2024 FINAL MATCH TODAY
सीसीपीएल फाइनल मैच आज (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 16, 2024, 10:23 AM IST

Updated : Jun 17, 2024, 6:41 AM IST

रायपुर :छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमीयर लीग 2024 का आयोजन 7 जून से किया गया. 16 जून को रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच फाइनल मैच हुआ. जिसे Raipur Rhinos ने जीत लिया.

रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच खिताबी मुकाबला: रायपुर राइनोज और बिलासपुर बुल्स के बीच मैच वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, रायपुर में खेला गया. जिसमें रायपुर राइनोज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुना. बिलासपुर बुल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाये. बिलासपुर बुल्स की ओर से अभिजित ताह ने 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 40 रन और अनुराग मिश्रा ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 35 रन बनाये. वहीं रायपुर राइनोज की ओर से आशीष चौहान ने 4 ओवरों में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. मयंक यादव ने 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.

रायपुर ने बिलासपर को 8 विकेट से हराया: 156 रनों का पीछा रायपुर राइनोज ने 16.1 ओवरों में 2 विकेट खोकर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया. रायपुर राइनोज की ओर से अनुज तिवारी ने नाबाद 65 रन बनाये और हर्ष शर्मा ने 57 रनों की पारी खेली. बिलासपुर बुल्स की ओर से रुद्र प्रताप और इरफान ने 1-1 विकेट लिए. रायपुर राइनोज ने मैच 8 विकेट से जीत लिया.

परफेक्ट कैच अमनदीप खरे

मोस्ट सिक्सेस अभिजित ताह

सुपर स्टॉकर - हर्ष शर्मा

प्लेयर ऑफ द मैच अनुज तिवारी

इससे पहले शनिवार को हुए सेमीफाइनल की जंग में बिलासपुर बुल्स ने बाजी मारते हुए सरगुजा टाइगर्स को पटखनी दी. दूसरे मुकाबले में रायपुर राइनोज ने राजनांदगांव पैंथर्स को हराया. इस तरह बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज फाइनल में पहुंचे.

चरम पर छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का रोमांच, फाइनल में बिलासपुर बुल्स और रायपुर राइनोज की होगी टक्कर - Chhattisgarh Cricket League 2024
CCPL SEMIFINAL 2024 बिलासपुर बुल्स vs सरगुजा टाइगर के बीच पहला मैच, Raipur Rhinos vs राजनांदगांव पैंथर्स - CCPL SEMIFINAL
CCPL में आज सरगुजा टाइगर्स VS रायपुर राइनोज, बिलासपुर बुल्स की रायगढ़ लॉयंस के साथ टक्कर - CCPL MATCH TODAY
Last Updated : Jun 17, 2024, 6:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details