राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

CBSE: बेसिक मैथमेटिक्स के स्टूडेंट भी 11वीं में पढ़ सकेंगे मैथमेटिक्स - CBSE changes rules for 11th class - CBSE CHANGES RULES FOR 11TH CLASS

सीबीएसई ने 11वीं कक्षा में विज्ञान में गणित विषय का चयन करने के लिए नियमों में शि​थिलता दी है. अब बेसिक मैथमेटिक्स से 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी भी 11वीं में विज्ञान में गणित विषय का चयन कर सकेंगे.

Mathematics in 11th
11वीं में मैथमेटिक्स (File photo ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 3, 2024, 4:14 PM IST

कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 11वीं कक्षा में विषय चुनने के नियम में शिथिलता बरतने का निर्णय किया है. बेसिक मैथमेटिक्स विषय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी बोर्ड के नियमानुसार 11वीं कक्षा में विज्ञान व गणित विषय का चयन करने के पात्र नहीं है, लेकिन सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इस नियम में शिथिलता बरतते हुए बेसिक मैथमेटिक्स के विद्यार्थियों को भी विज्ञान में गणित विषय चुनने की अनुमति प्रदान कर दी है.

एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी 2020) के तहत इस समय शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किया जा रहे हैं. इस दौर में किसी नियम वश विद्यार्थी को उसकी विषय विशेष की शिक्षा प्राप्ति की अभिलाषा से वंचित करना उचित नहीं है.

पढ़ें:CBSE: 12वीं बोर्ड एग्जाम का बदला पैटर्न, अगले साल से 50 फीसदी प्रश्न होंगे कॉन्पीटेंसी फोकस्ड - New Pattern Of 12th Exam In CBSE

इसी के चलते बोर्ड यह शिथिलता बरत रहा है. कोविड महामारी के दौरान भी सीबीएसई ने इस तरह का निर्णय लिया था. देव शर्मा ने बताया कि जारी किए नोटिफिकेशन यह भी साफ किया गया है कि इस नियम के शिथिलीकरण के तहत जिन विद्यार्थियों को 11वीं में गणित विषय के चयन की अनुमति प्रदान की जा रही है. उनकी योग्यता को विद्यालय जांच लें. इसमें यह देखा जाए कि विद्यार्थी में गणित को समझने की पर्याप्त क्षमता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details