कोटा.सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 11वीं कक्षा में विषय चुनने के नियम में शिथिलता बरतने का निर्णय किया है. बेसिक मैथमेटिक्स विषय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी बोर्ड के नियमानुसार 11वीं कक्षा में विज्ञान व गणित विषय का चयन करने के पात्र नहीं है, लेकिन सीबीएसई ने शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इस नियम में शिथिलता बरतते हुए बेसिक मैथमेटिक्स के विद्यार्थियों को भी विज्ञान में गणित विषय चुनने की अनुमति प्रदान कर दी है.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी 2020) के तहत इस समय शिक्षा व्यवस्था में कई बदलाव किया जा रहे हैं. इस दौर में किसी नियम वश विद्यार्थी को उसकी विषय विशेष की शिक्षा प्राप्ति की अभिलाषा से वंचित करना उचित नहीं है.