अजमेर. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023-24 का परीक्षा परिणाम सोमवार को जारी कर दिया है. बोर्ड का कुल परीक्षा परिणाम 87.98 फीसदी रहा है. गत वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षा परिणाम 0.65 फीसदी बढ़ा है. गत वर्ष 87.98 प्रतिशत परीक्षा परिणाम था. देश भर में सीबीएसई रीजन के परिणाम की बात की जाए तो सबसे बेहतर परिणाम त्रिवेंद्रम का रहा है. यहां 99.91 फीसदी परिणाम रहा है, जबकि सबसे कम प्रयागराज रीजन का परीक्षा परिणाम रहा है. यहां 78.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है, जबकि अजमेर रीजनल की बात की जाए तो 89.53 फीसदी परिणाम रहा है जो रीजन वाइज 10वें स्थान पर है.
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुसार 12वीं कक्षा के लिए 16 लाख 33 हजार 730 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इनमें से 16 लाख 21 हजार 224 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. 14 लाख 26 हजार 420 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. कुल 87.98 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो लड़कियों का परीक्षा परिणाम 91.2 फीसदी रहा है जो गत वर्ष 90.68 फीसदी था. वहीं लड़कों का परीक्षा परिणाम 85.12 फीसदी रहा है. गत वर्ष 84.67 फीसदी था. जबकि ट्रांसजेंडर का परिणाम 50 फीसदी रहा है जो गत वर्ष के मुकाबले 10 प्रतिशत कम रहा है. बता दें कि इस बार देश भर के 17 रीजन में 18 हजार 417 स्कूल है. 1 लाख 16 हजार 145 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. 24 हजार 68 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं.
इतने विद्यार्थियों को लगा कंपार्टमेंट :सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा में 1 लाख 22 हजार 170 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट लगा है. गत वर्ष के मुकाबले यह आंकड़ा कम है. गत वर्ष 1 लाख 25 हजार 705 विद्यार्थियों के कंपार्टमेंट लगा था.
इसे भी पढ़ें-सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, यहां जानें अपना रिजल्ट - CBSE Results
यह है रीजन वाइज परिणाम :सीबीएसई बोर्ड के देश भर में 17 रीजन है. इनमें त्रिवेंद्रम रीजन का परीक्षा परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है. यहां 99.91 फ़ीसदी परीक्षा परिणाम रहा है, जबकि प्रयागराज रीजन का परीक्षा परिणाम सभी रीजन में कम रहा है. यहां 78.25 फीसदी परीक्षा परिणाम रहा है. रीजन वाइज परिणाम पर गौर करें तो त्रिवेंद्रम रीजन में 99.91 फीसदी, विजयवाड़ा रीजन में 99.04 फीसदी, चेन्नई रीजन में 98.47 फ़ीसदी, बेंगलुरु में 96.95 फीसदी, दिल्ली वेस्ट में 95.64 फीसदी, दिल्ली ईस्ट रीजन में 94.51 फीसदी, चंडीगढ़ रीजन में 91.09 फीसदी, पंचकूला रीजन में 90.26 फीसदी, पुणे रीजन में 89.78 फीसदी, अजमेर रीजन में 89.53 फीसदी, देहरादून में 83.82 फीसदी, पटना में 83.59 फीसदी, भुवनेश्वर रीजन में 83.34 फीसदी और भोपाल रीजन में 82.46 फीसदी, गुवाहाटी 82.05 फीसदी, नोएडा रीजन 80.27 फीसदी और प्रयागराज रीजन का रिजल्ट सबसे 78.25 फीसदी रहा है.