झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

सीबीआई की टीम फिर से प्रिंसिपल को लेकर पहुंची स्कूल, नीट पेपर लीक मामले में कर रही है पूछताछ - NEET paper leak case - NEET PAPER LEAK CASE

CBI investigation. सीबीआई की टीम हजारीबाग में डेरा डाले हुए है. नीट पेपर लीक मामले की जांच की जा रही है. सीबीआई की टीम ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को दोबारा स्कूल में लेकर पहुंची है.

CBI team brought Principal Ehsan Ul Haq to the school for questioning In the NEET paper leak case
ओएसिस स्कूल में प्रिंसिपल से पूछताछ (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 11:46 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 12:05 PM IST

हजारीबागः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच जारी है. सीबीआई की टीम लगातार हजारीबाग में कैंप किए हुए है और पूछताछ कर रही है. ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम एक बार फिर मांडई रोड स्थित स्कूल में सुबह के 10:40 पर ले आई. रात भर सीबीआई की टीम ने उन्हें चरही स्थित गेस्ट हाउस में रखा था.

जानकारी देते संंवाददाता गौरव (ईटीवी भारत)

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम ने छह लोगों को डिटेन किया है. सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि प्राचार्य को कोर्ट लाया जाएगा. लेकिन सीबीआई की टीम ने उन्हें सीधे स्कूल ले गई है. जहां उनसे फिर से पूछताछ की जा रही है. सात सदस्य टीम उन्हें दो गाड़ी से लेकर ओएसिस स्कूल पहुंची है.

बताते चलें कि बुधवार को दिन भर सीबीआई की टीम ने स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से स्कूल और चरही गेस्ट हाउस में पूछताछ की थी. लगभग 19 घंटे से अधिक समय बीत चुका है और अभी भी सीबीआई उनसे पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि कुछ अहम एविडेंस सीबीआई के हाथ लगे हैं. वहीं बीती रात कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए थे. आज फिर से उनसे पूछताछ की जा रही है.

आपको बता दें कि बुधवार की शाम 5:17 बजे ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक को सीबीआई की टीम ने हिरासत में ले लिया था. सीबीआई की ओर से अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सीबीआई ने स्कूल के प्रिंसिपल समेत 6 लोगों को हिरासत में क्यों लिया है. बुधवार को ही स्कूल के दो कर्मचारी राहुल और एक महिला स्टाफ को सीबीआई की टीम ने सुबह 9:29 बजे छोड़ दिया था. ये वो दो स्टाफ हैं, जिनसे सीबीआई बुधवार की सुबह से ही पूछताछ कर रही थी.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों को बांड पर हस्ताक्षर कराने के बाद छोड़ा गया है. साथ ही कहा गया है कि अगर आगे जांच होती है और उन्हें बुलाया जाता है तो वे उपस्थित होकर पूरी मदद करेंगे. बुधवार को ही सीबीआई की टीम ने ब्लू डार्ट कूरियर सर्विस के उस कर्मचारी से भी पूछताछ की है, जिसके जरिए प्रश्नपत्र रांची से हजारीबाग लाया गया था. टीम में शामिल अधिकारी दो बार एसबीआई बैंक भी गए और वहां भी पूछताछ की थी.

Last Updated : Jun 27, 2024, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details