टूर ऑपरेटरों ने फर्जी रजिस्ट्रेशन से गंगोत्री भेज दिए 2 बसों में 88 तीर्थयात्री (video-ETV Bharat) उत्तरकाशी: उत्तराखंड चारधाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है. धामों के दर्शनों के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. जिसके लिए राज्य सरकार और शासन स्तर पर तमाम इंतजाम किए गए हैं. साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. इसी बीच उत्तरकाशी पुलिस पंजीकरण सेंटर हिना में चेकिंग कर रही थी, तभी बार कोड चेक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तारीख फर्जी पाई गई. जिससे दो टूर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तारीख फर्जी: बता दें कि चारधाम यात्रा का आगाज होते ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शनों के लिए पहुंच रही है. इसी बीच गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रजिस्ट्रेशन सेंटर हिना में चेकिंग के दौरान रजिस्ट्रेशन बार कोड चेक करने पर दो यात्री बसों की रजिस्ट्रेशन की तिथि फर्जी पाई गई. दोनों बसों में 88 तीर्थयात्री सवार थे.
दो टूर ऑपरेटर के खिलाफ केस दर्ज:श्रद्धालुओं ने बताया कि हरिद्वार से टिंकू और माटू नाम के दो टूर ऑपरेटर द्वारा उनके रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा कर उनके साथ छल किया गया है. श्रद्धालुओं की तहरीर पर दोनों टूर ऑपरेटरों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में सरकारी दस्तावेज पर धोखे से फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार करने पर धारा 420/467/468/471 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
यात्री बिना पंजीकरण के न करें यात्रा:एसपी अर्पण यदुवंशी ने बताया कि टूर ऑपरेटरों ने सरकारी दस्तावेज में फर्जी रजिस्ट्रेशन तैयार किया है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी पुलिस आपकी यात्रा को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए लगातार तत्पर है. कोई भी यात्री बिना पंजीकरण व पंजीकरण की तिथि से पूर्व या बाद यात्रा पर न आएं. तीर्थयात्री अपना पंजीकरण की पुष्टि आधिकारिक साइड से ही करें.
ये भी पढ़ें-