रुड़की/देहरादून: हरिद्वार के रुड़की के गंगनहर थाने में यूपी पुलिस की महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि विवाहित महिला हैड कॉन्स्टेबल और रुड़की निवासी डाक्टर के बीच प्रेम प्रसंग था. लेकिन किन्हीं कारणों से दोनों के बीच विवाद हो गया. डाक्टर ने पुलिस को दी शिकायत के अनुसार अब हेड कॉन्स्टेबल महिला उसकी आधी संपत्ति देने का दवाब बना रही है. डाक्टर की शिकायत पर महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक, डॉक्टर ने अपनी शिकायत में कहा कि महिला उसके ऊपर कई तरह की डिमांड पूरी करने के दबाव बना रही है. दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही है. महिला के बेटे भी उसे धमकी दे रहे हैं. मामला भगवानपुर क्षेत्र के एक डॉक्टर से जुड़ा है. डॉक्टर की संपत्ति रुड़की में है और महिला बिजनौर जिले में तैनात है. परेशान डॉक्टर ने पुलिस कप्तान से कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है. डॉक्टर ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात एक महिला हेड कॉन्स्टेबल से हुई थी. महिला से बिजनौर में तैनात है.
शिकायत के अनुसार, महिला ने उससे नजदीकी बढ़ाई और रुड़की के शास्त्री नगर स्थित मकान में रहने लगी. इस बीच महिला ने अपने प्रेम जाल में फंसाकर मकान पर कब्जा कर लिया. साथ ही अलग-अलग तारीखों में अब तक लगभग 20 लाख रुपये हड़प लिए हैं. लेकिन अब 15 लाख रुपए की डिमांड को इनकार करने के बाद महिला उसे गलत मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है.