हरिद्वार:चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु आए दिन फर्जी रजिस्ट्रेशन का शिकार हो रहे हैं. इसी क्रम में धर्मनगरी में 8 ऐसे लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिन्होंने श्रद्धालुओं का फर्जी रजिस्ट्रेशन बनाकर उनसे अच्छी खासी कमाई की है. एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने चारधाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा से पहले अपना रजिस्ट्रेशन जरूर कराएं. साथ ही ट्रैवल व्यापारियों के जाल में न फंसकर अपना रजिस्ट्रेशन और बुकिंग स्टॉल को ऑनलाइन जरूर चेक करें.
एसएसपी बोले 24 घंटे की जा रही चेकिंग:एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि पुलिस टीमें 24 घंटे चेकिंग कर रही हैं. फर्जीवाड़ा सामने आने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और डिप्टी एसपी स्तर तक के अधिकारियों की अगुवाई में शहर और देहात क्षेत्र में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि मौके से लैपटॉप, कंप्यूटर और प्रिंटर समेत अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामग्री जब्त किए गए हैं.
सूरत के श्रद्धालु ने दर्ज कराया केस:कोतवाली हरिद्वार में सूरत निवासी कनुभाई की शिकायत पर जनत नाम के व्यक्ति निवासी सूरत (गुजरात) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. नागपुर निवासी करन कमल की तहरीर पर कुणाल न्यू विजिन हॉलीडेज कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है, जबकि रोहन गांधी की तहरीर पर अंकित पटेल निवासी (गुजरात) के खिलाफ केस दर्ज किया गया. कर्नाटक निवासी आचक प्रदुम्न की तहरीर पर श्रीराम ट्रैवल्स के मालिक नीरज के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है.