देहरादून: राजधानी देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आया है. यहां क्लेमनटाउन थाने में महिला ने भारतीय सेना के कर्नल पर रेप और अप्राकृतिक यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कर्नल के खिलाफ ये मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 377 समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.
2015 की घटना:पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत बताया कि वो साल 2015 में कर्नल के घर में साफ सफाई का काम किया करती थी. तभी कर्नल ने अपनी पत्नी की गैरमौजूदगी में उसके साथ रेप किया. साथ ही अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए. इतना ही नहीं आरोप है कि कर्नल ने किसी को कुछ बताने पर पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी.
9 साल पुराने केस में पुलिस ने नहीं की मदद:पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद वो शहर से बाहर चली गई थी. कुछ महीने पहले ही उसकी मुलाकात कर्नल की पत्नी से हुई. पीड़िता ने कर्नल की पत्नी को आपबीती सुनाई. उसके बाद ही आरोपी की पत्नी के कहने पर पीड़िता ने देहरादून के क्लेमनटाउन थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी.
पढ़ें-उपमहाप्रबंधक ने कर्मचारी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, केस दर्ज
आरोप है कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की. आखिर में जब पीड़िता को पुलिस से इंसाफ नहीं मिला तो वो कोर्ट शरण में गई. पीड़िता ने कोर्ट में दायर की याचिका में बताया कि वो साल 2015 में झुग्गी बस्ती में रहती थी और घरों में काम करके अपना जीवन यापन किया करती थी.
कर्नल ने बनाया था हवस का शिकार:पीड़िता का आरोप है कि मार्च 2015 में वो क्लेमनटाउन में रहने वाले कर्नल के यहां काम करती थी. कर्नल के साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी रहते थे. पीड़िता का कहना है कि कर्नल की पत्नी बच्चों के साथ किसी काम से बाहर गई थी, तभी कर्नल ने उसे अपने कमरे में बुलाया था और सिर पर बाम लगाने के लिए कहा था.