हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

झारखंड में ढाई करोड़ के मोबाइल फोन लूटे, हरियाणा में छुपाया, मेवात में फटी रह गई पुलिस की आंखें - JHARKHAND MOBILE PHONE RECOVERED

झारखंड में मोबाइल फोनों से भरी गाड़ी लूट के मामले में पुलिस ने सभी 1300 मोबाइल बरामद कर लिए. हालांकि आरोपी फरार हो गए.

MOBILE PHONES CAR LOOT IN JHARKHAND
झारखंड में मोबाइल फोनों से भरी गाड़ी लूटी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 28, 2024, 7:32 PM IST

नूंह: अपराध जांच शाखा तावडू की टीम को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने झारखंड से लूटे गए करीब ढाई करोड़ के मोबाइल फोनों को नूंह के गांव साकरस से बरामद किया है. हालांकि इस दौरान आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए. इस मामले में चार नामजद सहित गिरोह से कई अन्य लोगों के विरुद्ध फिरोजपुर झिरका थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तावडू सीआईए प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि तावडू सीआईए की एक टीम क्राइम गश्त पर बॉडी कोठी मोड़ पर मौजूद थी. उसी समय पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार लोगों ने झारखंड के धनबाद से मोबाइल फोनों से भरी एक गाड़ी को लूटा है. सभी आरोपी मोबाइल फोन की करीब 63 पेटियों को लेकर मेवात आए हुए हैं. ये लूट उन्होंने धनबाद के गांव गहिरा में की है.

1300 मोबाइल फोन बरामद : सूचना में पुलिस को ये भी बताया गया था कि आरोपियों ने मोबाइल की पेटियों को गांव साकरस निवासी इरफान के मकान में छिपाया हुआ है. सूचना के आधार पर पुलिस ने इरफान के मकान पर दबिश दी. इस दौरान सभी आरोपी भाग गए. मकान की तलाशी लेने पर उसमें अलग-अलग मॉडल के मोबाइल फोनों से भरी करीब 63 पेटियां मिली. जब मोबाइलों की गिनती की गई तो उनमें करीब 1300 मोबाइल फोन बरामद हुए.

सीआईए थाना प्रभारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. चारों आरोपियों की पहचान इरफान पुत्र रमजानी, रिजवान पुत्र इदरीश निवासी साकरस, शहिदा पुत्र सुलेमान निवासी नौसेरा और गाड़ी चालक जाकिर पुत्र रहमत निवासी कुलावट राजस्थान के रूप में हुई है.

गाड़ी को मौके पर ही छोड़ सामान लूट ले गए बदमाश : थाना प्रभारी ने बताया कि गाड़ी चालक ने पूरी वारदात को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच अंजाम दिया था. इस दौरान गाड़ी से मोबाइल और महंगे कपड़े निकाले गए थे, जिनकी कीमत साढ़े सात करोड़ रुपए थी. वारदात के बाद गाड़ी में नकली सील लगा दी गई. फिर एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया. गुरुग्राम फरुखनगर के रहने वाले गाड़ी मालिक की शिकायत पर धनबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. मामले में धनबाद पुलिस ने नूंह पुलिस से सहयोग मांगा, जिसमें तावडू सीआईए ने बड़ी भूमिका निभाते हुए गाड़ी से लूटे गए करीब ढाई करोड़ रुपए के मोबाइलों का पता लगाते हुए गांव साकरस के एक मकान में दबिश दी थी.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के रेवाड़ी में 4 पुलिस थानों के SHO सस्पेंड, इस वजह से गिरी गाज

इसे भी पढ़ें :चंडीगढ़ में बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपए की लूट, अमेरिका में रहता है बेटा

ABOUT THE AUTHOR

...view details