आगरा :फतेहाबाद इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. महाकुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहे एक परिवार की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से छलांग लगाकर दूसरी लेन में पहुंच गई. इस दौरान एक ट्रक से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. दंपत्ति और बेटा-बेटी समेत पूरा परिवार खत्म हो गया. पुलिस ने कार में फंसे शवों को मुश्किल से बाहर निकाला.
एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया कि दिल्ली के उत्तम नगर निवासी ओमप्रकाश आर्या कार से पत्नी पूर्णिमा, बेटी अहाना (12) और बेटा विनायक (04) के साथ महाकुंभ गए थे. वहां स्नान के बाद रविवार की रात पूरा परिवार दिल्ली लौट रहा था. कार ओम प्रकाश ही चला रहे थे.
रात करीब 1 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के किमी संख्या 31 पर कार बेकाबू हो गई. इसके बाद डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में पहुंच गई. इस दौरान इस लेन में तेज गति से गुजर रहे ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई.
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. गंभीर रूप से घायल ओमप्रकाश आर्या, पत्नी पूर्णिमा सिंह, बेटी अहाना और बेटा विनायक की मौके पर मौत हो गई. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. जानकारी मिलने पर फतेहाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कार में फंसे शवों को मुश्किल से बाहर निकलवाया. इसके बाद पहचान के बाद परिजनों को जानकारी दी गई.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज भिजवा दिया है. पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार है. एसीपी फतेहाबाद ने बताया कि हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के कारण एक लेन में जाम लग गया था. क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को किनारे कराकर यातायात सुचारू कराया गया.
सोमवार दोपहर में बिहार से परिजन आए. जिन्होंने बताया कि ओमप्रकाश मूलत बिहार के चंपारण मोतिहरी के निवासी थे. जो दिल्ली हाईकोर्ट में अधिवक्ता और सीए थे. दिल्ली में परिवार के साथ रहते थे. उनका दो भाई हैं. जो गांव में ही पिता के साथ रहते हैं. हादसे की खबर से घर में कोहराम मच गया.
यह भी पढ़ें :शाहजहांपुर सड़क हादसा: कार और ट्रक की टक्कर में 4 की मौत, दो घायल