नई दिल्ली : खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच बढ़ते तनाव के बीच, NIA ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) से जुड़े कनाडा स्थित एक व्यक्ति ने 2020 में पंजाब में शौर्य चक्र विजेता शिक्षक बलविंदर सिंह संधू की हत्या की साजिश रची थी.
संधू की 16 अक्टूबर, 2020 को पंजाब के तरनतारन जिले के भिखीविंड में उनके आवास-सह-विद्यालय में दो अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. NIA ने आरोपी हरभिंदर सिंह की जमानत याचिका के जवाब में हलफनामा दायर किया. मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा दायर हलफनामा एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है, जब निज्जर की हत्या की जांच के संबंध में कनाडा और भारत के बीच संबंध खराब हो गए हैं.
हलफनामे में कहा गया है कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि संधू की हत्या की साजिश कनाडा निवासी सनी टोरंटो (केएलएफ का संचालक) और लखवीर सिंह रोडे (प्रतिबंधित संगठन केएलएफ का स्वयंभू प्रमुख) ने भारत में खालिस्तान विरोधी तत्वों को खत्म करने के लिए रची थी. एनआईए ने कहा कि केएलएफ के नेतृत्व का मानना है कि वे भारत में खालिस्तान विरोधी लोगों को निशाना बनाकर मृतप्राय खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित कर सकते हैं. हलफनामे में कहा गया है कि "भारत में खासकर पंजाब में आतंकवाद को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से रोडे और टोरंटो ने संधू की हत्या को अंजाम देने के लिए सुखमीत पाल सिंह उर्फ सुख भिखारीवाल से संपर्क किया."