भिवानी: राजनीति में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. दोस्त कब दुश्मन बन जाता है और दुश्मन कब दोस्त बन जाता है, इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता. बीजेपी और जेजेपी के रिश्ते को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. भिवानी में पत्रकारों से बात करते हुए जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने बीजेपी और जेजेपी के फिर से साथ आने के संकेत दिये.
क्या फिर बीजेपी और जेजेपी में होगा गठबंधन?: जब से बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार टूटी है, उसी समय से यह सवाल उठता रहा है कि बीजेपी और जेजेपी क्या फिर एक मंच पर दिखाई देंगे?. इस प्रश्न का जवाब आज जेजेपी संयोजक डॉ.अजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दे दिया. डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि "राजनीति में संभवानाएं तो छुपी रहती है. मैं तो अनेक बार पहले इस बारे में कह चुका हूं और आज फिर कहता हूं कि हमारी कोई ऐसी तल्खी नहीं है, हमारी ऐसी कोई विरोधता नहीं है. कभी भी एक मंच पर फिर इक्ट्ठा हो सकते हैं. पहले भी इक्ट्ठे हुए हैं और अलग हुए हैं."
परिवार से एक सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा:डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों के चलते वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उनके परिवार से केवल एक ही सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा. हिसार से नैना चौटाला और भिवानी से दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि चर्चाएं चलती रहती है. अंतिम फैसला कोर कमेटी की बैठक में होगा.