हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

क्या फिर से बीजेपी और जेजेपी आ सकते हैं साथ,अजय चौटाला ने दिया बड़ा संकेत - Lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

BJP and JJP together again!: हरियाणा की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. भिवानी में जेजेपी नेता अजय चौटाला ने बीजेपी के साथ फिर एक मंच पर आने के सवाल पर कहा कि राजनीति में संभवानाएं तो छुपी रहती है.

बीजेपी और जेजेपी में फिर हो सकता गठबंधन
BJP and JJP together again!

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 27, 2024, 5:34 PM IST

Updated : Mar 27, 2024, 7:45 PM IST

क्या फिर से बीजेपी और जेजेपी आ सकते हैं साथ,अजय चौटाला ने दिया बड़ा संकेत

भिवानी: राजनीति में कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता. दोस्त कब दुश्मन बन जाता है और दुश्मन कब दोस्त बन जाता है, इस बात की गारंटी कोई नहीं दे सकता. बीजेपी और जेजेपी के रिश्ते को लेकर भी लगातार सवाल उठते रहे हैं. भिवानी में पत्रकारों से बात करते हुए जेजेपी संयोजक अजय चौटाला ने बीजेपी और जेजेपी के फिर से साथ आने के संकेत दिये.

क्या फिर बीजेपी और जेजेपी में होगा गठबंधन?: जब से बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार टूटी है, उसी समय से यह सवाल उठता रहा है कि बीजेपी और जेजेपी क्या फिर एक मंच पर दिखाई देंगे?. इस प्रश्न का जवाब आज जेजेपी संयोजक डॉ.अजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दे दिया. डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि "राजनीति में संभवानाएं तो छुपी रहती है. मैं तो अनेक बार पहले इस बारे में कह चुका हूं और आज फिर कहता हूं कि हमारी कोई ऐसी तल्खी नहीं है, हमारी ऐसी कोई विरोधता नहीं है. कभी भी एक मंच पर फिर इक्ट्ठा हो सकते हैं. पहले भी इक्ट्ठे हुए हैं और अलग हुए हैं."

परिवार से एक सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा:डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी हरियाणा में सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कानूनी अड़चनों के चलते वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन उनके परिवार से केवल एक ही सदस्य लोकसभा चुनाव लड़ेगा. हिसार से नैना चौटाला और भिवानी से दिग्विजय चौटाला के चुनाव लड़ने की चर्चा पर उन्होंने कहा कि चर्चाएं चलती रहती है. अंतिम फैसला कोर कमेटी की बैठक में होगा.

कांग्रेस पर हमला:कांग्रेस पार्टी जेजेपी पर आरोप लगाती रही है कि जेजेपी वोट काटने के लिए चुनाव लड़ती है. कांग्रेस के इस आरोप पर जवाब देते हुए डॉ.अजय चौटाला ने कहा कि "ये खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली बात है. चुनाव हर दल जीतने के लिए लड़ता है. हम भी मैदान में आकर बता देंगे कि कौन किसके साथ मिला हुआ है". उन्होंने राजकुमार सैनी के कांग्रेस में आने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को इस पर सफाई देना चाहिए कि किस प्रकार जाति का जहर घोलने वाला नेता उनकी गोद में बैठ गया.

ये भी पढ़ें:जेजेपी ने सभी 10 लोक सभा सीटों पर तय किए कैंडिडेट, ऐलान बाकी, ये नेता हो सकते हैं उम्मीदवार

ये भी पढ़ें:BJP-JJP गठबंधन टूटने के बाद दुष्यंत चौटाला की मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज़

Last Updated : Mar 27, 2024, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details