कोलकाता:आरजी कर रेप-मर्डर केस में राज्य सरकार ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दोषी को मृत्युदंड की सजा देने की मांग की है. हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार की अपील को स्वीकार करने से पहले वह पीड़ित परिवार, सीबीआई और दोषी का पक्ष सुनेगा.
सीबीआई ने मामले में अपील दायर करने के राज्य के अधिकार का विरोध करते हुए दावा किया कि अभियोजन एजेंसी वह है और उसे सजा की अपर्याप्तता के आधार पर अपील दायर करने का अधिकार है. सियालदह की अदालत ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में नौ अगस्त को ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में दोषी संजय रॉय को सोमवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी.