नई दिल्ली:सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सीएए पर सुनवाई होगी. इसके खिलाफ 200 से अधिक याचिकाएं दायर की गई है. इसमें प्रमुख रूप से केरल में यूडीएफ सरकार, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUMLआईयूएमएल) व अन्य की ओर से याचिका दायर की गई है. इन याचिकों में सीएए के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की गई है. साथ ही सीएए को असंवैधानिक करार दिया है.
ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में सीएए के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग की है. ओवैसी ने इसमें असम में डेढ़ लाख मुस्लिमों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इतने सारे लोग इस कानून के प्रभाव में आएंगे. केरल सरकार ने सीएए के नियमों को लागू करने पर रोक लगाने के लिए अंतरिम निषेधाज्ञा की मांग की है. केरल सरकार ने सीएए के नियमों को असंवैधानिक करार दिया है.