राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

सीए का फाइनल रिजल्ट जारी, देश को मिले 11500 नए CA, हैरंब व ऋषभ बने टॉपर - CA FINAL RESULT OUT

सीए फाइनल एग्जाम के रिजल्ट जारी हो गए हैं. एक साथ दो छात्रों ने टॉप किया है.

सीए का फाइनल रिजल्ट जारी
सीए का फाइनल रिजल्ट जारी (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2024, 1:32 PM IST

जोधपुर.इंडियन इंस्टीट्यूट आफ चार्टड अकाउंटेट ने नवंबर माह में हुए फाइनल एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परिणाम ने देश को 11500 नए सीए दिए हैं. परिणाम में आल इंडिया स्तर टाप थ्री रैंक में पहले स्थान पर संयुक्त रूप से हैदाराबाद के हैरंब माहेश्वरी व तिरुपति के ऋषभ ओसतवाल ने अपनी जगह बनाई है. दोनों ने 84.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए. जबकि दूसरे स्थान पर रही अहमदाबाद की रिया कुंजन कुमार शाह ने 83.50 प्रतिशत व तीसरे स्थान पर रही कोलकाता की किंजल अजमेरा ने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

नवंबर में हुई परीक्षा में ग्रुप प्रथम में 66987 स्टूडेंट्स शामिल हुए जिनमें से 11253 यानी 16.8 प्रतिशत पास हुए. जबकि दूसरे ग्रुप के 49459 स्टूडेंट्स ने परीक्षा इसमें से 10566 सफल हुए. यानी 21.36 प्रतिशत पास हुए हैं. दोनों ग्रुप के साथ देने वाले 13.44 प्रतिशत पास हुए थे इसके लिए 30763 स्टूडेंटस परीक्षा में बैठे थे उनमे से 4134 सफल हुए हैं.

हैरंब व ऋषभ बने टॉपर (फोटो ईटीवी भारत जोधपुर)

पढ़ें: CA की पढ़ाई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ICAI ने बनाया CAGPT, स्टूडेंट्स के लिए आसान होगी पढ़ाई

यूं समझे 11500 की गणित :आईसीएआई जोधपुर चेप्टर के सचिव सीए पंकज राठी ने बताया कि फाइनल एग्जाम में अलग अलग ग्रुप के अलावा बोथ ग्रुप देने वाले भी शामिल होते हैं. इनमें 4134 सफल स्टूडेंटस सीए बने हैं जिन्होने दोनो ग्रुप एक साथ पास कर लिए. इसके अलावा कई ऐसे हैं जिनका दूसरा ग्रुप बाकी था और वे पास हो गए. जबकि उनका पहला ग्रुप पहले क्लीअर कर लिया वे सीए बन गए. कई ऐसे थे जिनका दूसरा ग्रुप पहले क्लीअर हो गया था पहला बाकी था और इस बार पास हो गए वे भी सीए बने हैं. 11500 ऐसे स्टूडेंट्स है जो इस परिणाम में दोनो ग्रुप पास करने की अर्हता प्राप्त कर चुके हैं वे सीए बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details