मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की साजिश!, पटरियों पर मिले डेटोनेटर - Burhanpur Detonators Railway Track - BURHANPUR DETONATORS RAILWAY TRACK

मध्य प्रदेश से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. बुरहानपुर के पास सागफाटा रेलवे ट्रैक पर आर्मी की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई. पटरी पर धमाके की आवाज के बाद ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एनआईए से लेकर एटीएस और कई जांच ऐजेंसियां जांच में जुटी हैं.

BURHANPUR DETONATORS RAILWAY TRACK
रेलवे ट्रैक पर जांच करते अधिकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 4:45 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 4:53 PM IST

बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर एक ट्रेन को उड़ाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है. यह ट्रेन सेना की स्पेशल ट्रेन थी जो जम्मू कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी. घटना 18 सितंबर बुधवार की बताई जा रही है. बुरहानपुर के सागफाटा रेलवे स्टेशन के नजदीक से जब सेना की एक ट्रेन गुजर रही थी उसी दौरान एक धमाका हुआ और विस्फोटक की आवाज सुनकर ट्रेन के चालक ने ट्रेन रोक दी और घटना की सूचना नजदीकी रेलवे स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद इस घटना की रिपोर्ट भुसावल जंक्शन पर दर्ज करवाई गई.

डेटोनेटर से ट्रेन को डीरेल कर उड़ाने की थी साजिश!

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के सागफाटा में अज्ञात बदमाशों ने डेटोनेटर की मदद से ट्रेन उड़ाने की साजिश रची थी, लेकिन बदमाशों की यह साजिश नाकाम साबित हुई. डेटोनेटर पर से ट्रेन गुजरने के दौरान हुए धमाके से लोको पायलट सचेत हो गया और उन्होंने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी थी. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. इसके बाद मौके पर रेलवे अमले और पुलिस के पहुंचने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया. आर्मी की यह स्पेशल ट्रेन जम्मू-कश्मीर से कर्नाटक जा रही थी.

बुरहानपुर के पास सागफाटा रेलवे ट्रैक की घटना (ETV Bharat)

जांच में जुटी एनआईए समेत बड़ी ऐजेंसियां

मामला भारतीय रेल के साथ-साथ भारतीय सेना की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. इसके चलते अब कई जांच ऐजेंसियां इसकी जांच मे जुट गई हैं. खंडवा रेलवे पुलिस के साथ ही रेलवे का सतर्कता विभाग और स्थानीय मप्र पुलिस एवं एटीएस सभी इस मामले की जांच में जुट गए हैं. एटीएस और एनआईए सहित रेलवे और पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से जांच की है. उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को मौके से कुछ डेटोनेटर और विस्फोटकों के अवशेष मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है.

जांच में जुटी एनआईए समेत बड़ी ऐजेंसियां (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

जबलपुर में ट्रेन बेपटरी, प्लेटफॉर्म पर पहुंचने से पहले ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे

वंदे भारत एक्सप्रेस बेहाल, टूटे कांच टूटी नाक संग पटरी पर भर रही कुलांचे, कैसे हुआ ये हाल

मीडिया से अधिकारियों ने बनाई दूरी

मामला सेना से जुड़ा होने के चलते अधिकारी मामले को लेकर गोपनीयता बरत रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस और रेलवे अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है और वे कुछ भी कहने से फिलहाल बच रहे हैं. रविवार को बड़ी संख्या में अधिकारी और सुरक्षा एजेंसी के आला अधिकारियों ने सागफाटा पहुंच कर जांच शुरू की. बता दें कि देश के दूसरे राज्यों से भी हाल ही में इस तरह ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश रचे जाने के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Sep 22, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details