दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

B.Tech स्टूडेंट को सुपर पॉवर होने का भरोसा, चौथी मंजिल से लगाई छलांग और फिर...

तमिलनाडु में एक बीटेक स्टूडेंट ने अपने कॉलेज होस्टल में ऐसी हरकत की जिसे देखकर सभी दंग रह गए. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

College Student Jumps From 4th Floor
बीटेक स्टूडेंट ने चौथी मंजिल से छलांग लगाई (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat karnataka Desk)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

कोयंबटूर: एक बीटेक स्टूडेंट ने कॉलेज होस्टल में अजीबोगरीब हरकत की. प्राइवेट कॉलेज के थर्ड ईयर स्टूडेंट ने मंगलवार को होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. शुक्र है कि उसकी जान बच गई. हालांकि उसे गंभीर चोटें आई है और उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि छात्र को अपने आप पर ये भरोसा हो गया था कि उसके पास सुपर पॉवर है और वह हवा में उड़ सकता है.

जानकारी के अनुसार इरोड जिले के पेरुंदुरई के पास माकुर गांव का रहने वाला प्रभु (19) कॉलेज के होस्टल में रहकर में पढ़ाई करता है. वह कोयंबटूर जिले के मलुमिचंबट्टी के पास मैलेरीपलायम में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करता है. पिछले कुछ समय से उसे अपने पर विश्वास हो गया था कि उसके पास सुपर पॉवर्स है. मंगलवार को अपने पावर को आजमाने के लिए छात्र ने होस्टल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.

उसके साथी छात्रों को इसके बारे में पता चला. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना होस्टल प्रबंधन को दिया. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे में छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके हाथ-पैर की हड्डियां टूट गई.

वहां छात्र को प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे आगे के इलाज के लिए दूसरे निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. इस संबंध में चेट्टीपलायम पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार छात्र प्रभु बीटेक थर्ड ईयर में है. उसने कल्पना की थी कि उसके पास सुपरपावर है और फिर उसे ऐसा कदम उठाया.

साथ ही यह भी पता चला है कि वह अक्सर अपने दोस्तों से बात करता था कि वह किसी भी इमारत से कूद सकता है और उसी के आधार पर उसने कल (29 अक्टूबर) शाम को होटल की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी. इस बीच कॉलेज स्टूडेंट हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदने का सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया है. 90 के दौर में पॉपुलर टीवी शो 'शक्तिमान' देखकर बच्चे काफी प्रभावित होते थे. आजकल ऐसा कोई शो नहीं है फिर भी एक छात्र ने एसी हरकत की जिसे सुनकर सभी चकित हैं.

ये भी पढ़ें-रेणुकास्वामी हत्या मामला: एक्टर दर्शन को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

ABOUT THE AUTHOR

...view details