लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है. मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स की तरफ से आकाश आनंद को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया. बीते साल दिसंबर में बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. आकाश को Y श्रेणी की सुरक्षा मिलने का खुलासा हरियाणा में शुक्रवार को पार्टी के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचने के दौरान हुआ. जहां पर उनके साथ ये सुरक्षा मौजूद थी. आकाश आनंद को सुरक्षा मिलने के बाद यूपी के राजनीतिक दलों में इसे लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं. चर्चा यहां तक हो रही है कि किसी न किसी रूप में बहुजन समाज पार्टी बीजेपी के ही साथ है, इसीलिए केंद्र सरकार ने आकाश आनंद को सुरक्षा प्रदान की है.
उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने दिसंबर में अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. इसके बाद उन्हें सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई. गृह मंत्रालय ने इस पर विचार किया और आकाश आनंद को Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी. गृह मंत्रालय की सिक्योरिटी की येलो बुक में अलग-अलग केटेगरी की सिक्योरिटी का ब्योरा दर्ज होता है. किस कैटेगरी में कितने सुरक्षाकर्मी वीआईपी की सुरक्षा में लगे होते हैं, इसका पूरा जिक्र होता है. Z प्लस, Z कैटगरी, Y प्लस, Y कैटिगरी और X श्रेणी की सुरक्षा होती है. Y कैटेगरी की सुरक्षा कम खतरे वाले लोगों को दी जाती है. इसमें कुल आठ सिक्योरिटी के जवान तैनात होते हैं. जिस व्यक्ति को यह सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है उसके साथ पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्ड उसकी सुरक्षा के लिए घर पर भी तैनात किए जाते हैं. तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ संबंधित व्यक्ति की सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं.