हरिद्वार: उत्तराखंड की राजनीति में रविवार को बड़ा फेर बदल देखने को मिला. रविवार को बसपा का दामन छोड़कर 7 बार के विधायक करतार भड़ाना ने भाजपा ज्वाइन कर ली. हरिद्वार लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर माथापच्ची कर रही भाजपा में भड़ाना का आना कई नए समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में भड़ाना ने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था. रविवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा ज्वाइन करते समय उत्तराखंड के प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
उत्तर प्रदेश और हरियाणा में कई बार विधायक रह चुके कांग्रेस नेता करतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार में अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हरिद्वार स्थित जिला भाजपा कार्यालय में उन्हें भाजपा ज्वाइन कराई. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे.