कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने का आरोप लगाया है. साथ ही बीएसएफ पर राज्य को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
बता दें, बीएसएफ पश्चिम बंगाल से लगती भारत-बांग्लादेश सीमा की निगरानी करती है. सीएम बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे 'केंद्र सरकार की साजिश' नजर आ रही है.
कोलकाता में राज्य सचिवालय नबन्ना में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में सीएम ममता ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रहा है. बीएसएफ लोगों को प्रताड़ित भी कर रहा है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इसके पीछे केंद्र सरकार की साजिश है."
उन्होंने कहा, "मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं. हमारे पड़ोसी बांग्लादेश के साथ अच्छे संबंध हैं." ममता बनर्जी ने कहा, "हम चाहते हैं कि वहां (बांग्लादेश में) भी शांति बनी रहे और यहां भी... यह (घुसपैठ) बीएसएफ का बहुत ही गुप्त काम है, और केंद्र सरकार के पास इसके लिए एक खाका भी है, अगर केंद्र सरकार का खाका नहीं होता तो यह नहीं होता..."
उन्होंने बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिए कहां रह रहे हैं. ममता ने कहा कि वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी. उन्होंने कहा, "वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं. मैं डीजीपी से यह पता लगाने के लिए कहूंगी कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिए कहां रह रहे हैं."
यह भी पढ़ें-पूजा स्थल अधिनियम 1991 लागू करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ओवैसी की याचिका पर सुनवाई को तैयार