झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

देश की सबसे बड़ी रेडः बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम पहुंची हजारीबाग - BPSC TRE 3 exam case

BPSC TRE 3 exam case investigation. बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा प्रश्न पत्र (BPSC TRE 3 exam) मामले की जांच को लेकर आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंची है. यहां पर कई छात्रों से पूछताछ की जा रही है.

BPSC TRE 3 exam case Economic Offenses Unit Patna team reached Hazaribag for investigation
बीपीएससी टीआरई ३ परीक्षा मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंची

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 15, 2024, 2:49 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 4:37 PM IST

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः बीपीएससी शिक्षक नियुक्ति परीक्षा प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर हजारीबाग में कार्रवाई

हजारीबागः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा- 3 (BPSC TRE 3 exam) में प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर बिहार से एक टीम हजारीबाग आई है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है. ये देश की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में छापेमारी में 40 से 50 छात्रों को डिटेन किया गया था.

इस दो सदस्यीय टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल हैं. दो अलग-अलग गाड़ियों से ये टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची. ये टीम पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र और छात्रों से मिले प्रश्नों को मिलाया जा रहा है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.

निजी होटल में लगभग 200 से अधिक छात्र रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले छात्र को बिहार से हजारीबाग लाया गया था. उन्हें बंद कमरे में प्रश्न पत्र दिया गया और तैयारी भी कराई जा रही थी. 15 मार्च शुक्रवार को परीक्षा आयोजित थी. छात्र हजारीबाग से बस के जरिए परीक्षा देने के लिए निकले थे. इस दौरान हजारीबाग पुलिस और बिहार सरकार को कुछ इनपुट्स मिले. इन गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

गोपनीय स्थान पर छात्रों से पूछताछः

हजारीबाग पुलिस द्वारा बरही और नगवां टोल प्लाजा के पास से लगभग 7 बस भी जब्त किया गया है. इन्हीं बसों से छात्रों को परीक्षा के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. हजारीबाग बिहार का सीमावर्ती जिला है. इस कारण छात्रों को हजारीबाग लाया गया. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि प्रश्न पत्र कैसे उपलब्ध कराया गया. साथ ही इस बात की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है किन लोगों ने छात्रों को इस होटल में रुकने के लिए व्यवस्था कराया है. विद्यार्थियों से गोपनीय जगह में पूछताछ की जारी है. इस लोगों के पास से एडमिट कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.

क्या बोले हजारीबाग एसपीः

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की टीम प्रश्न पत्र मामले में जांच करने के लिए पहुंची है. बिहार आर्थिक अपराध की इकाई ने हजारीबाग पुलिस से संपर्क साधा था. यह जानकारी दी गई थी कि हजारीबाग में प्रश्न पत्र लीक होने की बात कही जा रही है. बिहार से छात्र हजारीबाग में आकर तैयारी कर रहे हैं. इस जानकारी पर हजारीबाग पुलिस ने बिहार की आर्थिक अपराध इकाई को मदद करते हुए बल उपलब्ध कराई है. वरीय पदाधिकारी इस मामले में प्रारंभिक दौर में पूछताछ की है. ऐसा कहा जा सकता है कि हजारीबाग एसपी ने स्पष्ट कर दिया है कि यह पूरा ऑपरेशन प्रश्न पत्र लीक से जुड़ा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-बिहार TRE-3 परीक्षा मामले में 200 से ज्यादा छात्रों को झारखंड पुलिस ने रोका, सभी से हो रही पूछताछ, पेपर लीक की आशंका

इसे भी पढ़ें-जेएसएससी पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पलामू से कोचिंग संचालक गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें-पेपर लीक मामले में बिहार के दो युवक गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ किया था इन्वेस्ट

Last Updated : Mar 15, 2024, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details