हजारीबागः बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा- 3 (BPSC TRE 3 exam) में प्रश्न पत्र मामले की जांच को लेकर बिहार से एक टीम हजारीबाग आई है. इस पूरे मामले की जांच करने के लिए बिहार से आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम हजारीबाग पहुंच चुकी है. ये देश की सबसे बड़ी रेड मानी जा रही है क्योंकि इससे पहले राजस्थान में छापेमारी में 40 से 50 छात्रों को डिटेन किया गया था.
इस दो सदस्यीय टीम में डीएसपी और इंस्पेक्टर शामिल हैं. दो अलग-अलग गाड़ियों से ये टीम दोपहर के लगभग 1:00 बजे होटल पहुंची. ये टीम पेलावल थाना क्षेत्र अंतर्गत निजी होटल में छात्रों से पूछताछ कर रही है. फिलहाल पदाधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में आयोजित परीक्षा में प्रश्न पत्र और छात्रों से मिले प्रश्नों को मिलाया जा रहा है ताकि पूरे मामले का खुलासा हो सके.
निजी होटल में लगभग 200 से अधिक छात्र रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले छात्र को बिहार से हजारीबाग लाया गया था. उन्हें बंद कमरे में प्रश्न पत्र दिया गया और तैयारी भी कराई जा रही थी. 15 मार्च शुक्रवार को परीक्षा आयोजित थी. छात्र हजारीबाग से बस के जरिए परीक्षा देने के लिए निकले थे. इस दौरान हजारीबाग पुलिस और बिहार सरकार को कुछ इनपुट्स मिले. इन गुप्त सूचना के आधार पर यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
गोपनीय स्थान पर छात्रों से पूछताछः
हजारीबाग पुलिस द्वारा बरही और नगवां टोल प्लाजा के पास से लगभग 7 बस भी जब्त किया गया है. इन्हीं बसों से छात्रों को परीक्षा के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. हजारीबाग बिहार का सीमावर्ती जिला है. इस कारण छात्रों को हजारीबाग लाया गया. फिलहाल आर्थिक अपराध इकाई की पटना टीम पूरे मामले की जांच कर रही है. पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि प्रश्न पत्र कैसे उपलब्ध कराया गया. साथ ही इस बात की भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है किन लोगों ने छात्रों को इस होटल में रुकने के लिए व्यवस्था कराया है. विद्यार्थियों से गोपनीय जगह में पूछताछ की जारी है. इस लोगों के पास से एडमिट कार्ड और अन्य कई दस्तावेज बरामद हुए हैं.