दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्पाइडर मैन बनकर बाइक से सड़कों पर करता था स्टंट, पुलिस ने काट दिया चालान - Road stunts - ROAD STUNTS

दिल्ली के नजफगढ़ में एक लड़का और लड़की स्पाइडर मैन की वेशभूषा पहनकर सड़क पर स्टंट करते थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी मिली और फिर दोनों पर कार्रवाई करते हुए चालान काट दिया.

स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर किया करता था स्टंट
स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर किया करता था स्टंट

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 26, 2024, 5:38 PM IST

नई दिल्ली : सोशल वीडियो पर छाने का क्रेज लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि आए दिन रील, शॉर्ट्स वीडियो बनाते रहते हैं. इतना ही नहीं लोग सड़कों पर भी अजीबोगरीब वीडियो बनाते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग स्पाइडर मैन की पोशाक पहनकर सड़कों पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह घटना दिल्ली के नजफगढ़ की है.

पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों बाइक सवारों की तलाशी शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ में करने पर दोनों की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी काटा गया. स्टंट करने वालों में से लड़के की पहचान नजफगढ़ के मकसूदाबाद कॉलोनी में रहने वाले रोहित वर्मा (20) और लड़की की पहचान नजफगढ़ के गोपाल नगर निवासी अंजली (19) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें :SUV में बैठकर भरे ट्रैफिक में कर रहा था स्टंट, पुलिस ने पकड़ा और काट दिया 12 हजार का चालान

पुलिस के मुताबिक, दोनों से पूछताछ में पता चला कि दोनों यूट्यूबर हैं. इसलिए वे तरह-तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं. वहीं इस स्टंट के दौरान दोनों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था और न ही उनके पास लाइसेंस था. इसलिए पुलिस ने दोनों को डिटेन किया और उनकी गाड़ी जब्त कर ली.

साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना हेलमेट, बिना मिरर, बिना लाइसेंस, बिना नंबर प्लेट और खतरनाक ड्राइविंग के खिलाफ चालान काटा गया. साथ ही पुलिस ने लोगों को इस तरह का कोई भी स्टंट न करने की चेतावनी दी है. इससे न सिर्फ आपकी बल्कि दूसरों की जान भी खतरे में पड़ सकती है.

ये भी पढ़ें :कार में लाल बत्ती लगाकर करता था खतरनाक स्टंट, अब दिल्ली पुलिस ने लिया ये एक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details