नई दिल्ली : सोशल वीडियो पर छाने का क्रेज लोगों पर ऐसा चढ़ा है कि आए दिन रील, शॉर्ट्स वीडियो बनाते रहते हैं. इतना ही नहीं लोग सड़कों पर भी अजीबोगरीब वीडियो बनाते रहते हैं. ठीक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो लोग स्पाइडर मैन की पोशाक पहनकर सड़कों पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. यह घटना दिल्ली के नजफगढ़ की है.
पुलिस ने वीडियो के आधार पर दोनों बाइक सवारों की तलाशी शुरू की. आसपास के लोगों से पूछताछ में करने पर दोनों की पहचान हो गई. इसके बाद पुलिस ने स्टंट में इस्तेमाल की गई बाइक को जब्त कर लिया. साथ ही मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान भी काटा गया. स्टंट करने वालों में से लड़के की पहचान नजफगढ़ के मकसूदाबाद कॉलोनी में रहने वाले रोहित वर्मा (20) और लड़की की पहचान नजफगढ़ के गोपाल नगर निवासी अंजली (19) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें :SUV में बैठकर भरे ट्रैफिक में कर रहा था स्टंट, पुलिस ने पकड़ा और काट दिया 12 हजार का चालान