मुंबई : पेरिस चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से रवाना हुई विस्तारा की एक उड़ान में हाथ से लिखा धमकी भरा नोट मिला है. इसमें बम होने की बात कही गई. इसके बाद मुंबई हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया गया. चालक दल ने सुबह 10:08 बजे एयर सिकनेस बैग पर धमकी भरे नोट के बारे में सूचना दी और 294 यात्रियों और 12 चालक दल के सदस्यों को लेकर विमान सुबह 10:19 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गया.
विस्तारा एयरलाइंस के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया 'हम पुष्टि करते हैं कि 2 जून 2024 को पेरिस से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा उड़ान यूके 024 में हमारे कर्मचारियों द्वारा एक सुरक्षा चिंता देखी गई है. प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.'
प्रवक्ता ने कहा, 'उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर चुकी है और हम सभी अनिवार्य जांच के लिए सुरक्षा एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं.'