उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

केदारनाथ यात्रा पड़ाव पर बड़ा हादसा, मंदाकिनी नदी में गिरा मैक्स वाहन, 13 यात्रियों को किया रेस्क्यू - Gaurikund road accident

Kedarnath Gaurikund Road Accident केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में एक मैक्स वाहन मंदाकिनी नदी में गिर गया. बताया जा रहा है कि वाहन में 14 लोग सवार थे, जिनमें से 13 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था.

Kedarnath Gaurikund Road Accident
गौरीकुंड में मंदाकिनी नदी में समाया वाहन (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 25, 2024, 12:49 PM IST

Updated : Sep 25, 2024, 1:31 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड):केदारनाथ यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड में बड़ा हादसा हुआ है. यहां मैक्स वाहन राजमार्ग से गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया. वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया गया. घटना में गंभीर घायलों को हेली एम्बुलेंस से हायर सेंटर भेजा जा रहा है. वहीं वाहन में यूपी, कोलकाता, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के यात्री सवार थे बताए जा रहे हैं. वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था, तभी वह हादसे का शिकार हो गया.

अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिरा मैक्स वाहन:केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड से एक किलोमीटर पीछे एक मैक्स वाहन सड़क से नीचे गिरकर मंदाकिनी नदी में समा गया. वाहन में चालक सहित 14 लोग सवार बताए जा रहे हैं. इनमें 13 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस के साथ मेडिकल टीम मौके ने रेस्क्यू अभियान चलाया. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग के गौरीकुंड के समीप मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वाहन सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रहा था.

अनियंत्रित होकर मंदाकिनी नदी में गिरा मैक्स वाहन (Video- ETV Bharat)

घायल यात्रियों को किया गया रेस्क्यू:घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन, पुलिस, एनडीआरएफ एसडीआरएफ एवं डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं बचाव कार्यों में जुटी रही. बताया कि प्राथमिक सूचना के अनुसार वाहन में 14 लोग सवार थे, जिसमें से 13 को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. जबकि एक यात्री की तलाश अभी जारी है. सभी लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां पर उनका इलाज जारी है. दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

इन लोगों को किया गया रेस्क्यू

  • पिंकी निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
  • आर्यन निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 1 वर्ष)
  • महेश निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 35 वर्ष)
  • सरिता निवासी अयोध्या उत्तर प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)
  • विदिशा निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 22 वर्ष)
  • पी. भोमि निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 29 वर्ष)
  • मंजू दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष)
  • दीप पवन निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 15 वर्ष)
  • सोमिस्ता दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
  • सैमोली निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
  • मॉलोनिका दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 58 वर्ष)
  • सोनिमा दास कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 40 वर्ष)
  • राजेश निवासी दिल्ली (उम्र 50 वर्ष)
  • देवासीस दास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 47 वर्ष)

पश्चिम बंगाल से सम्बन्धित यात्रियों द्वारा बताए गए विवरण के अनुसार 1 व्यक्ति सुनील दास, निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल (उम्र 68 वर्ष) भी उनके साथ वाहन में सवार था, जिनकी ढूंढ खोज जारी है.
पढ़ें-ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर गहरी खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

Last Updated : Sep 25, 2024, 1:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details