पटना: बिहार में पांच चरणों की वोटिंग हो चुकी है. छठे चरण की वोटिंग बिहार के आठ लोकसभा सीट पर शनिवार को होनी है. इससे पहले बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा में वोगस वोटिंग पर सवाल उठाये हैं. बीजेपी जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर वोट जिहाद का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग की गई है. जाले विधानसभा स्थित 27 मतदान केंद्रों पर बुर्के में फर्जी वोटिंग की गई है.
जीवेश मिश्रा ने कांग्रेस पर लगाये गंभीर आरोप: पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जिस तरह से बुर्के की आड़ में मधुबनी लोकसभा अंतर्गत जाले विधानसभा के बूथ संख्या 85 पर मुस्लिम महिलाओं द्वारा वोगस वोटिंग की गई है. जीवेश मिश्रा ने कहा कि सिर्फ जाले नहीं बल्कि समूचे देश भर में बुर्के की आड़ में वोट जिहाद चल रहा है. उन्होंने मांग की है कि अब जो भी चुनाव हो तो बुर्के वाली महिलाओं को महिला कॉन्स्टेबल से जांच कराई जाए, क्योंकि पर्दानशीं की आड़ में बोगस वोटिंग चल रही है.
डीएम से धांधली की शिकायत:उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग की और जो दोषी व्यक्ति हैं उनपर 420 का मुकदमा दर्ज कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि पांचवें चरण में लड़के बुर्का पहन कर वोट कर रहे थे. एक लड़का और तीन लड़की पकड़ी गई. उन्होंने कहा कि यहां बड़ी संख्या में विदेश से आकर लोग वोट करते हैं. मैंने जिलाधिकारी से शिकायत की है.
"मधुबनी लोकसभा के जाले विधानसभा में बुर्के की आड़ में वोट जिहाद चल रहा है. इसकी शिकायत डीएम से की गई है. निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की गई. जहां बुर्के पहन कर ज्यादा से ज्यादा महिला वोटिंग करने आती हैं, वहां बुर्के वाली महिलाओं को महिला कॉन्स्टेबल से जांच कराई जाए."- जीवेश मिश्रा, बीजेपी विधायक
महिला कॉन्स्टेबल से जांच कराई जाए:जीवेश मिश्रा ने निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार से आग्रह किया है कि आगे जो भी चुनाव हो निश्चित तौर पर बुर्के में कौन लोग मतदान कर रहे हैं, इसकी जांच की जाए. उन्होंने कहा कि पर्दानशीं की व्यवस्था हर एक बूथ पर की जाती है. ऐसे बूथ पर महिला पुलिस तैनाती की जाय. उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से सभी को जोड़ा जाए.