चंडीगढ़: देर रात चंडीगढ़ में नाइट क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके (Blast in Chandigarh) का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सेक्टर 26 के दो क्लब सेविल्ले और देओर्रा क्लब के बाहर सुबह 3 बजे अज्ञात युवकों ने दो देसी बम फेंक कर धमाका कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर सवार होकर आए थे. वो बम को फेंक कर फरार हो गए. गनीमत रही कि इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि क्लब के शीशे टूट गए.
चंडीगढ़ में बम धमाका! सूचना मिलते ही पुलिस की मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. जिन क्लब और रेस्टोरेंट के बाहर धमाके हुए हैं. बताया जा रहा है कि वो बॉलीवुड सिंगर बादशाह के हैं. विस्फोट की सूचना के तुरंत बात चंडीगढ़ पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. फोरेंसिक टीम ने भी अहम सबूत जुटाए. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की जा रही है.
सुबह तीन बजे करीब हुआ धमाका: डेओरा-एलेहाउस एंड किचन रेस्टोरेंट के कर्मचारी पूरन ने बताया "हम जोरदार धमाके की आवाज सुनकर बाहर आए. दरवाजे के शीशे टूटे हुए थे, जिसके बाद हमने पुलिस में शिकायत की.धमाके के समय रेस्टोरेंट के अंदर 7-8 कर्मचारी थे. कोई घायल नहीं हुआ. सीसीटीवी काम नहीं कर रहा है. ये घटना सुबह करीब 3:15 बजे हुई, जब रेस्टोरेंट बंद था".
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज: डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल ने कहा "हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या है. हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां कांच टूटा हुआ है. फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते. फोरेंसिक टीम आ गई हैं. हमें सुबह करीब 12 बजे फोन आया. हमने अभी एफआईआर दर्ज की है. हमने अभी जांच शुरू की है."