जमशेदपुरः भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने बुधवार को कहा कि यह चुनाव राष्ट्र रक्षा और विकसित भारत के संकल्पों को पूरा करने का है. नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर ही विकसित भारत की आकांक्षाओं को पूरा किया जा सकता है. 2014 से पहले हिंदू त्योहारों पर बम धमाके होते थे, लेकिन अब आतंकवादी मोदी का नाम सुनकर कांपते हैं.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बेंगलुरू दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या बुधवार को भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के द्वारा बिस्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आयोजित नमो युवा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित सम्मेलन में युवाओं को बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र दिए गए. वहीं, युवाओं ने अपना मत राष्ट्रहित में करते हुए भाजपा के पक्ष में समर्थन करने का संकल्प लिया.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि 25 मई को जमशेदपुर में वोटिंग है. यह चुनाव अगले पांच वर्ष के लिए प्रधानमंत्री और विकसित भारत के संकल्प की मजबूत नींव रखने का है. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से क्षेत्र में जाकर भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के प्रेरित करने को कहा. उन्होंने लोगों से अपील की कि वो सुनिश्चित करें कि विद्युत वरण महतो तीसरी बार जमशेदपुर से सांसद बनें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें.