जयपुर.नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने तक बाल नहीं कटवाने का संकल्प लेने वाले भाजपा कार्यकर्ता बालकिशन गुलाटी ने आज जयपुर में भाजपा मुख्यालय में बाल कटवाए. उन्होंने अपने संकल्प के चलते चार साल तक बाल नहीं कटवाए. इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर भी मौजूद रहीं. दरअसल, रावतभाटा के निवासी बालकिशन गुलाटी ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने तक बाल नहीं कटवाने का संकल्प लिया था. इसके चलते उन्होंने चार साल तक बाल नहीं कटवाए. अब नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने और अपना संकल्प पूरा होने पर उन्होंने जयपुर में प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बाल कटवाए.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं गुलाटी :इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि बालकिशन गुलाटी भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं. इन्होंने संकल्प लिया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद ही ये बाल कटवाएंगे. सीपी जोशी ने कहा कि इनका संकल्प ही पूरे देश की जनता का संकल्प था. इसलिए नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. उन्होने कहा कि राजस्थान में ऐसे अनेक लोग हैं, जिन्होने लोटन यात्रा, पदयात्रा और अन्य तरह के संकल्प लिए थे. संकल्प पूरा होने पर अब ये प्रभु का धन्यवाद दे रहे हैं.