छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

1990 में खिला कमल तब से जीत का सफर जारी है, टाउन से साउथ तक बीजेपी का कब्जा, 23 में जीते 24 में जितवाए - RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर बीजेपी ने भगवा परचम लहराया है. 1990 से चला आ रहा रिकार्ड बरकरार रहा.

RAIPUR SOUTH ASSEMBLY SEAT
23 में जीते 24 में जितवाए (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 23, 2024, 7:34 PM IST

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज की. 1990 में बृजमोहन अग्रवाल ने इस सीट से जीत दर्ज कर इस सीट को बीजेपी की परंपरागत सीट बना दिया. हालाकि तब यह रायपुर टाउन सीट हुआ करती थी. तब से लेकर अबतक ये सीट हमेशा से ही बीजेपी के खाते में रही. परिसीमन के बाद भी यह सीट बीजेपी के खाते में शुमार रही. इस गढ़ पर कांग्रेस कभी भी कब्जा नहीं जमा सकी. परीसीमन के बाद दो से चार विधानसभा सीटें बनी फिर भी इस सीट पर कमल का कब्जा बरकरार रहा.

पहले जीता फिर जितवाया: 2008 में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट बनने के बाद से भी लगातार इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल जीतते आ रहे हैं. रायपुर दक्षिण सीट बीजेपी के कब्जे वाली सीट बन गई है. इस सीट पर बीजेपी का सियासी सिक्का चलता चला आ रहा है. 2023 के छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में इस सीट से बृजमोहन अग्रवाल जीते. केंद्रीय आलाकमान के आदेश पर रायपुर संसदीय सीट से बृजमोहन अग्रवाल को चुनाव लड़ाया गया. भारी बहुतम से वो चुनाव जीत गए. जीतने के बाद उनकी सीट खाली हो गई.

सुनील सोनी को मिला मौका: सांसद बनने के बाद इस सीट से पार्टी ने उपचुनाव के लिए सुनील सोनी को टिकट दिया. खुद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनके चेहरे के बिना जीत पाना संभव नहीं है. चुनाव प्रचार के दौरान 24 अक्टूबर को बृजमोहन अग्रवाल ने यहां तक कहा कि चुनाव सुनील सोनी नहीं मैं खुद लड़ रहा हूं. आज जब रिजल्ट घोषित हुआ तो ये साफ हो गया कि ये सीट बीजेपी की परंपरागत सीट है. बृजमोहन अग्रवाल जनता की पहली पसंद इस विधानसभा सीट से हैं. जनता के बीच उनकी छवि एक लोकप्रिय नेता की है. उनकी बात जनता टलाती नहीं है.

मुख्यमंत्री ने बताया ऐतिहासिक जीत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 23 नवंबर का दिन ऐतिहासिक दिन है. इस दिन रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को हमने जीता है. जितने वोट से भारतीय जनता पार्टी जीती है उतना ही वोट कांग्रेस पार्टी को मिला है. मुख्यमंत्री ने रायपुर दक्षिण के सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि यह जीत हमारे काम की जीत है. रायपुर दक्षिण की जनता ने हमारे काम पर भरोसा किया है इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं.

आकाश शर्मा ने भी दी बधाई: कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा ने भी सुनील सोनी को जीत की बधाई दी है. आकाश शर्मा ने कहा कि रायपुर दक्षिण सीट की जनता ने उनको 40 हजार वोट दिए हैं. जनता ने हमपर भी भरोसा किया है. मैं लगातार जनता के साथ मिलकर विकास के काम करता रहूंगा. कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हमने पूरे दमखम से चुनाव लड़ा. जैसा परिणाम हमने सोचा था वैसा नहीं आया. जनता का फैसला स्वीकार है. आगे हम और मेहनत करेंगे.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव रिजल्ट: भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी को बढ़त, जानिए आकाश का हाल
लाइव Chhattisgarh BY Election Results LIVE: सुनील सोनी को निर्णायक बढ़त, 43938 वोटों से आगे, रायपुर बीजेपी कार्यालय में जश्न
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: बीजेपी के सुनील सोनी या कांग्रेस के आकाश शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details