बलांगीर: ओडिशा के बलांगीर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को भाजपा पर संविधान को 'नष्ट' करने और आदिवासियों, दलितों और पिछड़े वर्गें को दिए गए आरक्षण को खत्म करने आरोप लगाया लगाया है. बोलांगीर जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि अगर भाजपा यह चुनाव जीतती है, तो वह सार्वजनिक क्षेत्र का निजीकरण कर देगी और देश को 22 अरबपति चलाएंगे.
इसके साथ ही वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बलांगीर निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा संविधान और बी.आर. अम्बेडकर, और महात्मा गांधी द्वारा प्रतिपादित विचारों को बचाना है. उन्होंने कहा कि अगर संविधान खत्म हो गया तो आम लोगों, उनकी जमीन, आरक्षण व्यवस्था और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के अधिकार भी खत्म हो जायेंगे.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि इंडिया ब्लॉक गठबंधन 4 जून को सरकार बनाएगी. हमारी सरकार करोड़ों महिलाओं को 'लखपति' बनाएंगी. प्रत्येक परिवार की एक महिला के बैंक खाते में सालाना 1 लाख रुपये जमा किये जायेंगे. हम आरक्षण व्यवस्था हटा देंगे. दुनिया की कोई भी ताकत संविधान को छू नहीं सकती है. केंद्र सरकार ने 22 उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया है. दिल्ली में 90 अधिकारी सरकार चला रहे हैं, जिनमें से 3 दलित हैं. हम सरकार में आएंगे तो करोड़ों करोड़पति बनाएंगे.