नई दिल्ली:बीजेपी के सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयानों पर बड़ा हमला बोला. सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र में देश के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईपीएस (IPS) अधिकारी ने एक आर्टिकल लिखा है.
इस आर्टिकल में उन्होंने वर्तमान समय में विश्व में सुरक्षा को लेकर हो रही गतिविधियों और भारत पर इसके पड़ने वाले प्रभाव की ओर ध्यान आकृष्ट किया है. आप सभी को ज्ञात है कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या हुई. कुछ दिन पहले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो बाल बाल बच गए.
उनका कहना है कि इस प्रकार की प्रवृत्तियां जो हत्या और हिंसा को उकसाती हैं, ये कहीं न कहीं उन बयानों से प्रभावित होती हैं, जहां राजनीतिक दल अपने तात्कालिक राजनीतिक स्वार्थ में शॉर्ट टर्म राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग करना चाहते हैं. एक दुखद लेकिन चिंताजनक बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के विरुद्ध इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग (हिंसा के लिए उकसाने वाली भाषा) निरंतर किया जा रहा है.