दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीजेपी का राहुल गांधी पर बड़ा हमला, कहा- बंद करें उकसाने वाले भाषण - BJP attack Rahul gandhi - BJP ATTACK RAHUL GANDHI

BJP attack Congress Rahul gandhi: बीजेपी के सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. उन्होंने एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी के लेख का हवाला देते हुए राहुल गांधी के पूर्व में दिए गए बयानों की कड़ी आलोचना की.

Sudhanshu trivedi
बीजेपी के सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (ANI)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 18, 2024, 1:34 PM IST

नई दिल्ली:बीजेपी के सांसद और पार्टी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसद में दिए गए बयानों पर बड़ा हमला बोला. सुधांशु त्रिवेदी ने नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज देश के एक प्रमुख अंग्रेजी समाचार पत्र में देश के वरिष्ठ सेवानिवृत्त आईपीएस (IPS) अधिकारी ने एक आर्टिकल लिखा है.

इस आर्टिकल में उन्होंने वर्तमान समय में विश्व में सुरक्षा को लेकर हो रही गतिविधियों और भारत पर इसके पड़ने वाले प्रभाव की ओर ध्यान आकृष्ट किया है. आप सभी को ज्ञात है कि एक डेढ़ वर्ष पूर्व जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की एक राजनीतिक कार्यक्रम में हत्या हुई. कुछ दिन पहले अमेरिका में राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें वो बाल बाल बच गए.

उनका कहना है कि इस प्रकार की प्रवृत्तियां जो हत्या और हिंसा को उकसाती हैं, ये कहीं न कहीं उन बयानों से प्रभावित होती हैं, जहां राजनीतिक दल अपने तात्कालिक राजनीतिक स्वार्थ में शॉर्ट टर्म राजनीतिक लाभ के लिए हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग करना चा​हते हैं. एक दुखद लेकिन चिंताजनक बात ये है कि प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के विरुद्ध इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग (हिंसा के लिए उकसाने वाली भाषा) निरंतर किया जा रहा है.

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान पिछले वर्ष कई बार अपमानजनक शैली में मोदी के लिए मारना, डंडे मारना जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. हम साफ शब्दों में कहना चाहेंगे कि मौत और हिंसा जैसे शब्दों का प्रयोग बयानों में नहीं होना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी के लिए इस प्रकार की मौत और उस प्रकार की मौत जैसे शब्दों का प्रयोग किया.

कब्र खुदेगी, मर जा, सर फोड़ देंगे जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया और ये बात आज की नहीं है, ये विगत कई वर्षों से की जा रही है. जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या और हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हुआ घातक हमला स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है. हिंसा और हत्या जैसे शब्दों का प्रयोग बंद होना चाहिए.

दुनिया में इसके उदाहरण दिख रहे हैं, भारत में इसके परिणाम खतरनाक हो सकते हैं. अगर आप लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बने हैं, तो उत्साह से उच्छृंखलता और उच्छृंखलता से उदंडता की ओर मत जाइए, परिपक्वता का प्रदर्शन कीजिए. राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए नकारात्मक बयानों से हिंसा भड़काने वाली प्रवृत्तियां भड़कती हैं. राजनीतिक दलों द्वारा अल्पकालिक राजनीतिक लाभ के लिए 'हिंसा' और 'हत्या' जैसे शब्दों का प्रयोग दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- 'संविधान हत्या दिवस' मनाने के फैसले पर कांग्रेस बोली, '4 जून मोदी-मुक्ति दिवस'

ABOUT THE AUTHOR

...view details