जयपुर.बिहार की राजनीति में चल रही उठापटक और इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कटाक्ष किया. शनिवार को जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर सुधांशु त्रिवेदी लोकसभा चुनाव को लेकर मीडिया और सोशल मीडिया विभाग की बैठक में शामिल हुए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सुधांशु त्रिवेदी और प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नकारात्मक आधार पर बने गठबंधनों का भविष्य यही होता है.
बिहार की मौजूदा राजनीति और नीतीश कुमार के NDA में शामिल होने की संभावना से जुड़े सवाल पर बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जब से राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं, तब से ही तथाकथित गठबंधन बिखर रहा है. राहुल गांधी की पहली यात्रा के बाद तीन राज्य कांग्रेस के हाथ से चले गए, अब पूर्व से पश्चिम की यात्रा पर निकले हैं तो पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. इसी तरह से आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में, उत्तर प्रदेश में बसपा ने भी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने से किनारा कर लिया है. इनके बिखरते गठबंधन को देख ऐसा लगता है, 'देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी.'
त्रिवेदी ने कहा कि नकारात्मक आधार पर बने हुए गठबंधनों का भविष्य यही होता है. देश की जनता के सामने स्पष्ट अल्टरनेटिव पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और भाजपा व एनडीए गठबंधन की सरकार है जो आकांक्षाओं को पूरा कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ नकारात्मक आधार पर बना गठबंधन है, जिसका कोई भविष्य नहीं है. यह अज्ञात नेतृत्व और अंतर्कलह से भरा हुआ है.