नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महाराष्ट्र के कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह बेमेल का गठबंधन है और चुनाव तक भी टिकना मुश्किल है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ये गठबंधन ही नहीं है. कभी एनसीपी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार अपनी सीटों की अलग घोषणा करते हैं तो कभी उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रत्याशी की ही घोषणा कर देते हैं.
दिल्ली में ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति में सीटों को लेकर कोई मतभेद नहीं रहा, बल्कि भाजपा ने 99 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अपने चुनाव कार्यालयों में अपने सहयोगी दलों के चुनाव चिन्ह भी लगाए हैं, जबकि एमवीए में सिर फुटौवल चल रहा है. कभी शरद पवार अपनी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री प्रत्याशी की घोषणा कर रहे हैं तो कभी उद्धव ठाकरे अलग बयान दे रहे तो कभी कांग्रेस.