दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा ने ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की, सनी देओल का पत्ता कटा - Lok Sabha elections - LOK SABHA ELECTIONS

भाजपा ने ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल से लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी. इसमें पंजाब के गुरदासपुर से सनी देओल के स्थान पर दिनेश सिंह 'बब्बू' को टिकट दिया गया है. इसके अलावा अन्य पार्टियों से शामिल हुए अन्य नेताओं को भी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

BJP releases 8th list of Lok Sabha candidates
भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी की

By PTI

Published : Mar 30, 2024, 8:46 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 9:09 PM IST

नई दिल्ली :भाजपा ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी. इसमें हाल ही में बीजू जनता दल छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब समेत ओडिशा से तीन, पंजाब से छह और पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी ने सनी देओल का पत्ता काट दिया है. उनकी जगह दिनेश सिंह 'बब्बू' को टिकट दिया गया है.

पार्टी ने ओडिशा के जाजपुर संसदीय क्षेत्र से डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि महताब को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, पंजाब के गुरदासपुर से दिनेश सिंह 'बब्बू', अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत तरणजीत सिंह संधू को अमृतसर से, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंस राज हंस और पटियाला से परनीत कौर चुनावी मैदान में उतरेंगी. भाजपा ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम संसदीय क्षेत्र से प्रणत टुडू और बीरभूम से देबाशीष धर को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए रवनीत सिंह बिट्टू को लुधियाना से मिल गया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी छोड़कर मौजूदा सांसद सुशील रिंकू बीजेपी में शामिल हुए थे उनको भी जालंधर से टिकट दिया गया है. इसी प्रकार पटियाला से परनीत कौर को दिया गया. परनीत कौर भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. वहीं हंसराज हंस को इस बार फरीदकोट लोकसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा है इससे पहले नॉर्थ वेस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद थे. इसी प्रकार पटियाला से परनीत कौर को दिया गया. परनीत कौर भी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं.

ये भी पढ़ें - बीजेपी की 7वीं लिस्ट जारी, नवनीत राणा को अमरावती से उम्मीदवार बनाया - Lok Sabha Elections

Last Updated : Mar 30, 2024, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details