दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भाजपा के संकल्प पत्र को अरविंद केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट - KEJRIWAL REACTION BJP SANKALP PATRA

दिल्ली चुनाव से पहले भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया, केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट

संकल्प पत्र को केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट
संकल्प पत्र को केजरीवाल ने बताया AAP का कॉपी पेस्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2025, 6:39 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, वह बताएं कि क्या इनमें जो घोषणाएं की है उसे लागू करने की प्रधानमंत्री से इजाजत मिली है?

केजरीवाल ने कहा कि, क्या इस घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है? क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक दिल्ली की जनता के लिए जो भी घोषणाएं की और अभी भी कर रही है, बीजेपी ने भी कॉपी पेस्ट करते हुए उसे संकल्प पत्र के रूप में पेश किया है. अभी तक आप सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को प्रधानमंत्री फ्री की रेवड़ियां बताते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इसको उचित नहीं ठहराते थे, अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आज जो चुनावी संकल्प पत्र में वादे किए गए हैं वह क्या फ्री की रेवड़ियां नहीं है.

केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी तक सैकड़ों दफा मुफ्त की योजनाओं को अनेकों जनसभा में गलत ठहराते रहे हैं और अब उनकी पार्टी ही विधानसभा चुनाव में इसका ऐलान कर रही है. क्या प्रधानमंत्री अब यह मानते हैं कि आप ने जो योजनाएं लागू की, वह सही है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (etv bharat gfx)

काम ऐसा करो, विरोधी भी तारीफ़ करें:केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी का कहना है; “केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो. केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज़्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यों दे? उन्होंने आगे कहा, बीजेपी ने सरेआम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं, जिसका लाभ बीजेपी वालों के परिवारों को भी मिल रहा है. हमें राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ़ करते हैं.''

दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र: विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में संकल्प पत्र जारी किया, उन्होंने कहा यह संकल्प पत्र का पहला भाग है. महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण के लिए महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रति महीना बीजेपी की सरकार बनने पर कैबिनेट की पहली मीटिंग में प्रस्ताव पास किया जाएगा. दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीना बीजेपी की सरकार देगी. वहीं, 500 रुपये में गैस सिलेंडर होली, दीवाली और अन्य त्योहारों पर दिया जाएगा. इसके अलावे अन्य कई घोषणाएं भी की गई है.

ये भी पढ़ें:

  1. 'महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये, LPG सिलेंडर पर 500 की सब्सिडी'; ...दिल्ली चुनाव के लिए BJP का घोषणा पत्र जारी
  2. दिल्ली में जिन पार्टियों के हिस्से में आईं आरक्षित सीटें, सरकार बनाने में वही पार्टी रहीं सफल
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: BJP ने 9 प्रत्याशियों की चौथी लिस्ट जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट
  4. BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, मोदी-शाह समेत 7 मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में उतरेंगे
  5. पीएम नरेंद्र मोदी या अरविंद केजरीवाल, किसके चेहरे पर चलेगी दिल्ली की राजनीति ? जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details