नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र को लेकर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आप सरकार की योजनाओं का कॉपी पेस्ट बताया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि आज प्रदेश बीजेपी कार्यालय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जो चुनावी घोषणा पत्र जारी किया है, वह बताएं कि क्या इनमें जो घोषणाएं की है उसे लागू करने की प्रधानमंत्री से इजाजत मिली है?
केजरीवाल ने कहा कि, क्या इस घोषणा पत्र को प्रधानमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है? क्योंकि आम आदमी पार्टी ने अभी तक दिल्ली की जनता के लिए जो भी घोषणाएं की और अभी भी कर रही है, बीजेपी ने भी कॉपी पेस्ट करते हुए उसे संकल्प पत्र के रूप में पेश किया है. अभी तक आप सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं को प्रधानमंत्री फ्री की रेवड़ियां बताते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री इसको उचित नहीं ठहराते थे, अब प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि आज जो चुनावी संकल्प पत्र में वादे किए गए हैं वह क्या फ्री की रेवड़ियां नहीं है.
केजरीवाल ने पीएम पर साधा निशाना:अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री अभी तक सैकड़ों दफा मुफ्त की योजनाओं को अनेकों जनसभा में गलत ठहराते रहे हैं और अब उनकी पार्टी ही विधानसभा चुनाव में इसका ऐलान कर रही है. क्या प्रधानमंत्री अब यह मानते हैं कि आप ने जो योजनाएं लागू की, वह सही है. उन्होंने कहा कि ये बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि “केजरीवाल पत्र” है.